Gaya |[बेलारू : मृतक के पीड़ितजन से मिले LJPR के नेतागण]- (Breaking News)- AnjNewsMedia

मगध रेंज के IG को फोन कर पीड़ित परिवार के सुरक्षा की मांग की : 
Advertisement
डॉ. अरुण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, LJPR

मृतक के परिजन से मिले LJPR के नेता

Gaya |[बेलारू : मृतक के पीड़ित परिजन से मिले LJPR के नेतागण]- (Breaking News)- AnjNewsMedia
 मृतक के पीड़ित परिजन से मिले
LJPR के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार

गया : ज़िले के मोहड़ा प्रखंड के बेलारू गांव पहुंचे LJPR के नेतागण। जहां बीते दिनों अपराधियों द्वारा विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के 5 सदस्यीय टीम जिसमें शामिल लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जहानाबाद डॉक्टर अरुण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉक्टर रेणु कुशवाहा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सत्यानंद शर्मा, एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, पूर्व एमएलसी अजय अलमस्त ने मृतक के पीड़ितजन से मिले।

Gaya |[बेलारू : मृतक के पीड़ित परिजन से मिले LJPR के नेतागण]- (Breaking News)- AnjNewsMedia

मृतक के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। साथ ही मगध रेंज के IG को फोन कर पीड़ित परिजनों के सुरक्षा की मांग की। IG ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उक्त मांग लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार ने की। 

Gaya |[बेलारू : मृतक के पीड़ित परिजन से मिले LJPR के नेतागण]- (Breaking News)- AnjNewsMedia 

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव पंकज सिंह, प्रदेश महासचिव रीता गहलोत, जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुमन सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्र्वशी, जिला संगठन मंत्री सुबोध सिंह, प्रखड़ अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बमबम, युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन सिंह, लोजपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि पवन भारती, लोजपा नेता टुनटुन सिंह, लोजपा नेता परशुराम सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!