BPSC प्रारंभिक परीक्षा 2022
गया : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा दिनांक-30.09.2022 को प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
ब्रीफिंग में बताया गया कि गया ज़िला में 05 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो निम्न प्रकार है –
- 1. गया कॉलेज, गया।
- 2. डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया।
- 3. डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी, गया।
- 4. टिकारी राज इंटर कॉलेज, टिकारी गया एवं
- 5. प्रकाश विद्या मंदिर, टिकारी, गया।
उक्त परीक्षा केंद्रों पर दिनांक-30.09.2022 (शुक्रवार) को एक पाली में परीक्षा लिया जाना है, जो अपराह्न 12:00 से अपराह्न 02:00 तक निर्धारित है, जिसमें कुल 5424 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
ब्रीफिंग में बताया गया कि गया कॉलेज, गया में रोल नंबर 538121 से 540520 तक कुल 2400 परीक्षार्थी, डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया में 540521 से 541720 तक कुल 1200 परीक्षार्थी, डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी, गया में 541721 से 542200 तक कुल 480 परीक्षार्थी, टिकारी राज इंटर कॉलेज, टेकारी गया में 542201 से 543016 तक कुल 816 परीक्षार्थी एवं प्रकाश विद्या मंदिर, टेकारी गया में 543017 से 543544 तक कुल 528 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 13 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 04 जोनल दंडाधिकारी (गश्तीदल) एवं 03 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ब्रीफिंग में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया की परीक्षार्थी का प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के सहयोग से गहन फ्रिस्किंग कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से 01 घंटा पूर्व अर्थात पूर्वाहन 11:00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पूर्वाहन 11:00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं का गहन फ्रिस्किंग कार्य हेतु परीक्षा केंद्रवार महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए बहुत से सड़कों में सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जाम के कारण किसी भी परीक्षार्थी को आवागमन में दिक्कत न हो। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं संबंधित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि परीक्षा के अवसर पर परीक्षार्थी की बड़ी संख्या में गया शहर में आने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड (सिकड़िया मोड, डेल्हा, मुफस्सिल, पंचायती अखाड़ा, राज बस डिपो) पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
ब्रीफिंग में बताया गया की परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222634 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है।
ज़िला पदाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन, गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों में उक्त अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ करेंगे।
ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्तागण, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, केंद्र अधीक्षक सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia