गया, 05 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) Cast of Taaza Khabar डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग। Cast of Taaza Khabar MSME जागरूकता।
Cast of Taaza Khabar ! मच्छरों को पनपने से रोकना ही डेंगू से बचाव का उपाय
गया जिले में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग तथा छिड़कावा किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा नगर परिषद द्वारा छिड़काव की व्यवस्था की गई है।
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि Gaya DM (जिलाधिकारी) डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू तथा चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूकता लाने के साथ फॉगिंग भी कराया जा रहा है।
मच्छरों के पनपने से रोकने तथा डेंगू बुखार के लक्षणों की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्यकर्मी वार्ड पाषर्दों के साथ बैठक कर रहे हैं।
Cast of Taaza Khabar ! डेंगू के लक्षणों की रखें जानकारी
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ने बताया कि जिन जगहों पर एक सप्ताह से अधिक समय से पानी जमा है उन जगहों पर मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए टेनेफॉस रसायन का छिड़काव कराया जा रहा है।
इसके अलावा शाम के समय फॉगिंग कराया जा रहा है. जिन जगहों से डेंगू के मामले आ रहे हैं। उन क्षेत्रों में फॉगिंग करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर तक डेंगू का प्रकोप रहता है। नवंबर माह से इसका असर घटने लगता है। इस समय तक डेंगू को लेकर सर्तक रहने की बहुत अधिक जरूरत है।
Cast of Taaza Khabar ! सिर और जोड़ों में तेज दर्द है लक्षण
Cast of Taaza Khabar ! डॉ ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर साफ पानी में पनपता है।
डेंगू होने पर तेज बुखार के साथ बदन, सर और जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द होना, त्वचा पर लाल धब्बे तथा चकते के निशान होना, नाक एवं मसूढ़ों से या उल्टी के साथ खून बहना और काला पैखाना होना रोग के लक्षण हैं। डेंगू से बचाव के लिए पारासिटामोल ही सुरक्षित दवा है।
Cast of Taaza Khabar ! मच्छरों से बचाव की एकमात्र उपाय
डॉ ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल आवश्यक है। घर के सभी कमरों को साफ सुथरा और हवादार बनाएं। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी की टंकी एंव घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी नहीं जमा होने दें।
Cast of Taaza Khabar ! MSME (एमएसएमई) पटना द्वारा जमुई में हुआ एक दिवसीय उधमिता जागरूकता कार्यक्रम
जमुई : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जमुई में एक दिवसीय उधमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागीगण, उद्यमिगण भाग लिया।
यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत, पटना कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य, उद्यमियों / भावी उद्यमियों / छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं के संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
Cast of Taaza Khabar ! कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों/ भावी उद्यमियों/छात्रों/छात्राओं को जागरूक करना
कार्यक्रम के अतिथि एवं विशेषज्ञ डॉ. बिमल कुमार प्राचार्य, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अमरथ, जमुई, धीरेंद्र कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, एसबीआई, जमुई, महेंद्र प्रसाद, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, जमुई, राकेश कुमार, अध्यक्ष, जुमई जिला चैंबर औफ़ कॉमर्स, झाझा, जमुई के द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया I इत्यादि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन पटना कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट झा ने किया।
सम्राट झा, सहायक निदेशक ने सभी अधिकारियों, अतिथियों, उधमियों तथा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये उन्होंने उधमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया एवं प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ़ने हेतु उत्साहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया I
इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, जमुई के उद्योग विस्तार पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने उधमियों एवं भावी उधमियों को बिहार राज्य मे एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उधमी योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता में जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी एवं जमुई जिला में विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
धीरेंद्र कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, एसबीआई, जमुई ने जिला मे चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
Cast of Taaza Khabar ! कार्यक्रम में सम्राट झा ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उधमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं।
जैसे माय MSME (एमएसएमई), उधम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, PMS (पीएमएस) स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन, एमएसई- सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी।