GAYA SSP | {माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई}

GAYA SSP | {माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई}

गया, 27 जून (अंज न्यूज़ मीडिया) गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 26.06.2023 कोः-

Advertisement

01.आमस, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु आमस, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा 01 टैªक्टर बरामद  किया गया है। इस संबंध में आमस, थाना कांड सं0  226/23 दिनांक 26.06.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 ;(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02.इमामगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिटृटी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु इमामगंज, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिटृटी लदा 01 टैªक्टर बरामद  किया गया है। इस संबंध में इमामगंज, थाना कांड सं0  170/23 दिनांक 26.06.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 ;(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Pls! Watch The Gaya SSP Exclusive Byte: 

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 26.06.2023 कोः-.

01.अलीपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में आसुचना पर ,02.ली0 देशी शराब बरामद  किया गया। इस संबंध मे अलीपुर,  थाना काण्ड संख्या 88/23 दिनांक 26.06.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02.म0वि0वि0, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में आसुचना पर ,15 ली0 देशी शराब बरामद  किया गया। इस संबंध मे मववि0वि0, थाना काण्ड संख्या 212/23 दिनांक 26.06.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गया पुलिस की कार्रवाई में चोरी के कांड में एक अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया एवं एक को निरूद्ध किया गया:-

घटना का विवरण:- दिनांक 01.05.2023 को वादी दिनेश शाव, पिता स्व रमेश्वर साव, साद्ध बरोरह, थाना गुरारू जिला गया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके सवारी गाड़ी तथा टियागों चार चक्का वाहन से दिनाक 01.05.2023 को तीनों गाड़ी खड़ी  थी। 

खड़ी गाड़ी से बैट्री चोरी कर लिया गया एवं टायर मे चाकू मारकर पंचर कर दिया गया। पता चला की मेरे ही गॉव के  शुभम कुमार, पिता- विकाश प्रसाद, सा0 बरोरह, थाना गुरारू, जिला गया के द्वारा उक्त कारित किया गया है। इस संबंध मं गुरारू थाना कांड सं0 119/23, दिनांक- 25.06.2023, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में लगातार छपामारी कर कांड के नामजद प्राथमिक अभियुक्त शुभम कुमार, पिता-विकाश प्रसाद, सा0 बरोरह, थाना गुरारू, जिला गया को गिरफ्तार कर थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:- 

01. शुभम कुमार, पिता-विकाश प्रसाद, सा0 बरोरह, थाना गुरारू, जिला गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!