ग्रामीण समृद्धि हेतु गया में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
![]() |
बैंक का ग्रामीण विकास मुहिम Advertisement
|
गया : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार द्वारा ग्रामीण समृद्धि हेतु विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया।
![]() |
ग्रामीण समृद्धि विकास परियोजनाओं का किया गया शुभारंभ |
बोधगया में ‘ग्रामीण आजीविका के लिए बैंक वित्त’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उद्घाटन किया गया, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से आए हुये 35 बैंक अधिकारीगण सम्मिलित हुये।
मौके पर मगध केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अमर कुमार झा, जिला अग्रणी बैंक यशवंत शंकर, पीएनबी आरसेटी के निदेशक सुनील कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक उदय कुमार आदि उपस्थित थे।
![]() |
संबोधित करते मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार |
मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा :-
- • ‘ग्रामीण आजीविका के लिए बैंक वित्त’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
- • 100 भूमिहीन किसानों को JLGs के माध्यम से 20 लाख रुपये ऋण वितरण
- • डोभी में 50 लाख रुपये के साथ नाकटेया जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना का शिलान्यास
- • आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ड्रिप और स्प्रिंकलर का मासोंधा गाँव में उद्घाटन
- • तिलकुट उत्पाद को जीआई टैग से पंजीकरण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान
- • भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से डुमरिया के जानकी बल्लभ शास्त्री कृषक उत्पादक संगठन को डेयरी गतिविधियों के लिए 41 लाख रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी
![]() |
Bank की अच्छी पहल ! विकासात्मक |
इस कार्यक्रम के माध्यम से सूक्ष्म उद्योगों की पहचान, उनका संवर्धन एवं कृषि उत्पाद से संबधित खाद्य प्रसंस्करण की इकाइयों के वित्त पोषण से संबंधित प्रशिक्षण दी जा रही है। साथ ही साथ केंद्र प्रायोजित विभिन्न परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के 100 जेएलजी सदस्यों (भूमिहीन किसानों) को मगध केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से 20 लाख रुपए का वित्तपोषण किया गया।
मौके पर अमर झा ने यह बताया की वैसे किसान जिनके पास भूमि नहीं रहने के कारण केसीसी का सहयोग नहीं मिल रहा है और अभी मौखिक पट्टे धारी के आधार पर खेती कर रहे हैं, उनको नाबार्ड की JLG योजना के माध्यम से वित्त संपोषित किया जाएगा।
![]() |
Bankers Team 2022: बैंक का विकास की ओर बढ़ता कदम |
डोभी प्रखण्ड के नाकटेया गाँव में 50 लाख रुपये के साथ नाकटेया जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना का शिलान्यास किया गया। जिसके माध्यम से 831 हे क्षेत्र में मृदा एवं जल संरक्षण के विभिन्न विकास की परियोजनाओं को अगले दो साल में पूरे किए जाएंगे।
इसके अंतर्गत तालाब का निर्माण, नाला बांध का नवीनीकरण, शुस्क बोर वेल रीचार्ज, फसल विविधिकरण, मतसय पालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मधुमक्खी पालन, आधुनिक नर्सरी की स्थापना, वरमी कोंपोस्ट पीट का निर्माण, आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ड्रिप और स्प्रिंकलर आदि शामिल है।
![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य महाप्रबंधक |
जिला मुखयालय से 100 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखण्ड में नाबार्ड प्रायोजित जानकी बल्लभ शास्त्री कृषक उत्पादक संगठन को डेयरी गतिविधियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से 41 लाख रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी।
![]() |
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ ! अनवरत प्रस्तुति |
मौके पर अभय कुमार ने बताया की गया जिला में पहली बार किसी बैंक द्वारा एक एफ़पीओ को ऋण दिया जा रहा है। यह डेयरी क्षेत्र के लिए एक शुभ संकेत हैं।
भारतीय स्टेट बैंक जिले के अन्य FPOs को ऋण देने के लिए सघन अभियान चला रही है, जिसमें प्रमुखतः मशरूम, मगही पान, मत्स्य पालन, अन्य कृषि उत्पाद पर सांगठित FPOs शामिल हैं।
➖Anjnewsmedia Presentation