गया, सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) इस वर्ष का Pitru Paksha 2023 पूरी तरह से डेंगू से सुरक्षित होगा। डेंगू सुरक्षित Pitru Paksha 2023 की तैयारी जारी है। Dengue Safe Pitru Paksha 2023.
Pitru Paksha 2023 ! डेंगू सुरक्षित पितृपक्ष 2023 की पूरी प्रशासनिक तैयारी जारी : DM
- DM (ज़िलाधिकारी) ने डेंगू की रोकथाम को लेकर समीक्षा की
- डीएम ने स्वास्थ्य के तमाम पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट रहे और अस्पतालों में सभी जरूरी चीजों का इंतजाम रखें Advertisement
- ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं
- सभी जगह डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराएं
- सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें
- लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार- प्रसार करायें । नगर निगम/ नगर परिषद अपने क्षेत्र में माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिये सचेत करें
- अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो
- पितृपक्ष मेला को देखते हुए मेला क्षेत्र एवं सभी आवासन में डेडिकेटेड टीम रखकर फोगिंग करवाएं
Pitru Paksha 2023 | Dengue Safe Pitru Paksha
ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में डेंगू की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने डेंगू के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की पूरी निगरानी रखें और अलर्ट मोड में काम करें। उन्होंने कहा कि एंटी लार्वा छिड़काव नियमित रूप से हर जगह करवाये।
Dengue Safe Pitru Paksha- 2023 | Pitru Paksha 2023 Dates
डीएम ने निर्देश देते हुये कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सभी प्रखंडों/ नगर निकायों एवं शहरी क्षेत्रों में डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराएं। डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसे सुनिश्चित करवाएं। सभी जगह साफ- सफाई की पूरी व्यवस्था रखें।
लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार कराएं। माइकिंग एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिये सचेत करें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर निगम के तमाम टैक्स कलेक्टर, जमादार, वार्ड पार्षद, अभियंताओं का रोस्टर बनाकर उन्हें दायित्व दे कि उनके क्षेत्र में प्रॉपर फोगिंग हो।
डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहे और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल सहित सभी प्रखंडों के अस्पतालों में सभी जरुरी चीजों का इंतजाम रखें। अस्पतालों में बेड, चिकित्सक और दवा की कोई कमी नहीं हो।
प्रखंडों में भी विशेषकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस पर नजर बनाये रखें ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अगले तीन दिनों के अंदर जियो टैगिंग फोटो उपलब्ध करावे, जिससे स्पष्ट रहे कि उनके क्षेत्र में लगातार अच्छी गुणवत्ता के साथ फागिंग की जा रही है।
डीएम ने कहा कि जिले में Pitru Paksha 2023 (पितृपक्ष) मेला इसी माह में आयोजित है। बड़ी भारी संख्या में पिंडदानी तीर्थ यात्री दूसरे राज्यों एवं देश से भी आते- जाते हैं। इसलिए फूल अलर्ट में रहकर पूरी तत्परता से डेंगू पर नियंत्रण रखना बेहद जरुरी है। विष्णुपद मेला क्षेत्र के लिए डेडीकेटेड टीम रखकर फागिंग की व्यवस्था की जा रही है।
जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के विभिन्न गलियों, विभिन्न वेदी स्थल, तालाब, नदी के समीप फागिंग पर विशेष टीम लगाकर दवा का छिड़काव करावें। इसके साथ ही पितृपक्ष मेला अवधि में सभी आवासन स्थल पर फॉगिंग की पूरी व्यवस्था रखें।
DM ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया मंदिर के बाहरी परिसर के समीप के साथ-साथ गलियों में भी अच्छी तरीके से फॉगिंग करवाएं।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, CS (सिविल सर्जन) गया, अधीक्षक मगध मेडिकल, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Pitru Paksha 2023 ! डेंगू एवं चिकनगुनिया के संबंध में आवश्यक सूचना :-
डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है।
इन बीमारियों के लक्षण :-
तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आँखों के पीछे दर्द
• त्वचा पर लाल धब्बे / चकत्ते का निशान
• नाक, मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना
• काला पैखाना होना
उपरोक्त लक्षणों के साथ तेज बुखार से पीड़ित मरीज को अविलम्ब सदर अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाएँ।
यदि किसी व्यक्ति को पूर्व में डेंगू हो चुका है तो उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, वैसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की शंका होने पर तुरन्त ही सरकारी अस्पताल / चिकित्सक से सम्पर्क करें।
Pitru Paksha 2023 ! डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव हेतु निम्न उपाय करें :-
• दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
• मच्छर भगाने वाली दवा / क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें
• पूरे शरीर को बैंकने वाले कपड़े पहने, घर एवं सभी कमरों को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाए रखें
• टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, ए.सी./ फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी न जमने दें
• अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखें तथा जमा पानी एवं गदंगी पर कीटनाशी दवाओं का छिड़काव करें
• गमला, फूलदान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदलें
• मॉल दुकानदारों / प्रबंधकों से भी अनुरोध है कि खाली पड़े जगहों में रखे डब्बों / कार्टनों आदि में पानी जमा न होने दें
• जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें। • याद रखें हर बुखार डेंगू नहीं है
• बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये अन्य चिकित्सक से सम्पर्क करें
• डेंगु एवं चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है
• समय पर उपचार कराने से मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो जाता है
Pitru Paksha 2023 ! तेज बुखार के उपचार हेतु एस्प्रीन अथवा ब्रुफेन की गोलियाँ कदापि इस्तेमाल नहीं करें। इसके लिए पारासिटामोल सुरक्षित दवा है।
Pitru Paksha 2023 ! एम्बुलेंस हेतु टॉल फ्री नं० 102 डायल करें।
पितृपक्ष मेला महासंगम- 2023 की तैयारी का गया डीएम ने लिया जायजा
जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन हेतु की जा रही तैयारी को लेकर पिता महेश्वर, गोदावरी सहित अक्षयवट वेदी स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पितृपक्ष मेला महासंगम- 2023 के वेदियों का डीएम ने किया निरीक्षण
मोक्षभूमि गया जी की धरती पर पितरों की मुक्ति की कामना लेकर देश- विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले पिंडदानी तीर्थयात्रियों द्वारा गया के विभिन्न प्रमुख वेदियों पर पिंडदान का कार्य किया जाता है। गया के प्रमुख वेदियों में प्रेतशिला, रामशिला, देवघाट, अक्षयवट, गोदावरी, पिता महेश्वर, विष्णुपद सहित 54 वेदियों पर विशेष रूप से श्रद्धालुगण पिंडदान- तर्पण करने आते- जाते हैं।
पितृपक्ष मेला महासंगम की प्रारंभ तिथि | Pitru Paksha 2023 Dates
डीएम त्यागराजन ने कहा इस वर्ष पितृपक्ष मेला का आयोजन 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निर्धारित है। उक्त पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करा लिया जाएगा।पिता महेश्वर वेदी स्थल निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पितृपक्ष मेला में 01 अक्टूबर को अत्यधिक पिंडदानी यहां तर्पण करने आते हैं। इस तिथि में यहां और अधिक मैन पावर के साथ समुचित सभी आवश्यक व्यवस्था करवाने का निर्देश डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया है।
पिता महेश्वर कुंड की सफाई के लिये डीएम ने कहा कि जाल के माध्यम से पानी के ऊपर यत्र तत्र को साफ करवाये साथ ही फिटकिरी भी देखर पानी के गंदगी को हटवाएं। कुंड के सीढ़ियों में लगे काई को साफ करवाएं। कुंड में पानी के इनलेट एवं आउटलेट के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि आउटलेट की पाइप जाम है।
डीएम ने अविलंब ठीक करवाने को कहा साथ ही पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पानी की व्यवथा रखने को कहा। परिसर में बने चेंजिंग रूम को रंगा- पुताई एवं दरवाजा का लॉक सिस्टम दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया, साथ ही पूरे परिसर में रोशनी की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा।
उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से टेंपरेरी टॉयलेट की भी व्यवस्था करें। जहां भी गंदगी है, उसे तुरंत साफ करवाएं।
जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने कार्यपालक अभियंता आईसीडी को निर्देश दिया कि पिता महेश्वर से परम ज्ञान निकेतन स्कूल की ओर जाने वाले सड़क को मरम्मत करवाएं। उन्होंने कहा कि पिता महेश्वर घाट से मंदिर के आगे तक के गलियों को समतल करवाएं।
Pitru Paksha 2023 (पितृपक्ष) मेला की पूरजोर तैयारी
इसके पश्चात गोदावरी सरोवर वेदी स्थल का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि पितृपक्ष मेला के पहला तिथि में जो पिंडदानी पुनपुन घाट नहीं जाते, वह इस गोदावरी सरोवर में पिंडदान करने आते- जाते हैं। डीएम ने सरोवर के गंदगी को जाल से साफ करवाने को कहा। सरोवर के बगल में झाड़ियों को भी साफ करवाने को कहा।
यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ पर्याप्त नल का टैप लगवाने को कहा साथ ही अस्थायी टॉइलेट एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने को कहा। सरोवर के बाहरी परिसर से लेकर पीछे के साइड तक पूरा रौशनी की व्यवस्था करवाने को कहा।
सड़क के किनारे अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा। गलियों में फैले पाइप को कवर करवाने को कहा। पूरे गुणवत्ता के साथ सफाई करवाने को कहा। इसके पश्चात अक्षयवट वेदी स्थल का भी उन्होंने गहन निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने टूटे टाइल्स को तेजी से ठीक करवाने को कहा। डीएम ने सफाई की पूरी व्यवस्था रखने को कहा। पानी का जमाव न हो, इसके लिये ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने को कहा। नालियों के उबड़- खाबड़ को देख कर डीएम ने पूरी लेबलिंग करवाने को कहा, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। यहां भी टॉयलेट, पेयजल एवं चेंजिंग रूम की पूरी व्यवस्था करवाने को कहा।
निरीक्षण के क्रम में नगर विधायक, नगर आयुक्त नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला, नगर निगम के तमाम अभियंता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एव अभियंता गण उपस्थित थे।