गया, 16 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) City News Today ताजा खबर। गया जिले के Wazirganj में नलजल आपूर्ति ठप, आमजन त्रस्त। Patna के कलाकार को किया गया सम्मानित।
City News Today ! बोरिंग फ्लॉप ! जलमीनार सिर्फ दिखावटी ! पेयजल के लिए तड़प रहे हैं ग्रामीण
Advertisement
गया जिले के वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के ग्रामवासियों को आज तक नल जल योजना के जल का लाभ नहीं मिला है। नल जल योजना के तहत जलमीनार का निर्माण तो कराया गया। लेकिन वह हाथी की दांत की तरह सिर्फ दिखावटी बन कर रह गया।
नल जल योजना के तहत बैजनाथपुर में बोरिंग भी कराया गया लेकिन वह फ्लॉप हो गया। जिसके वजह से एक बूंद पानी का भी नसीब ग्रामीणों को नहीं हुआ। उस जलमीनार में सरकार का आवंटित राशि बेकार साबित हुआ।
City News Today ! वजीरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर-15 के ग्राम बैजनाथपुर की समस्या
ज्ञात हो कि वजीरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर- 15 के ग्राम बैजनाथपुर में सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना धरातल पर कारगर साबित नहीं हुआ। जलापूर्ति होने से पहले ही बोरिंग दम तोड़ दिया। बोरिंग पूरी तरह से बेकार साबित हुआ।
यही वजह है कि उक्त ग्रामवासियों को आज तक एक बूंद भी पानी उस बोरिंग से नसीब नहीं हुआ। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जाहिर हो बीते 2 वर्ष पूर्व ही टंकी का निर्माण कराया गया था।
हर घर पाइप तो जोड़ा गया था परंतु पानी का आपूर्ति नहीं हो सका। क्योंकि वह बोरिंग बेकार हो चूका है। उस बोरिंग में पानी सूखा हुआ है। ज्ञात हो गांव के पूरब में पानी का पर्याप्त भंडार है।
City News Today ! वर्षों से सूखा है पानी टंकी ! ग्रामीणों को पानी का है इंतजार
सरकार चाहे तो पुनः बोरिंग करा कर उस पानी टंकी में पानी का भण्डारण कर टंकी को पानी से भरा जा सकता है। जिससे पेयजल संकट की समस्या का निदान हो सकता है। ग्रामीणों की यही मांग है। जिससे पेयजल समस्या हल हो जाएगा।
City News Today ! ग्रामीणों ने कहा शुरुआती दौर से ही उस बोरिंग में पानी नहीं मिला था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया था परंतु ग्रामीणों कि किसी ने नहीं सुनी। जिसके वजह से पेयजल संकट बरकरार है। लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं।
पुनः सरकार से पेयजल के लिए ग्रामीणों ने मांग की है। जाहिर हो शुद्ध पानी के लिए आज तक अलग से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।
City News Today ! बिहार रंगमंच के कलाकारों को मान- सम्मान 2023
City News Today ! आजादी के अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में बिहार के चार लब्ध प्रतिष्ठित हस्तियों सहित देश के चौरासी विशिष्ट जनों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के हस्तियों को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार प्रदान किया।
बिहार से रंगमंच में समग्र योगदान के लिए गणेश प्रसाद सिन्हा, लोक गायन के लिए भरत सिंह भारती, शास्त्रीय संगीत के लिए रघुवीर मल्लिक और अभिनय तथा रंग क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सुमन कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये और ताम्रपत्र प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह पुरस्कार देश के उन महानुभावों का सम्मान है। जिन्होंने कला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान कर बहुत पहले हीं सम्मान के हकदार थे।
इस आयोजन को कानून और न्याय तथा संस्कृति एवं सांसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी तथा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने संबोधित किया।