गया, 18 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) Vishwakarma Puja 2023 ! Pitru Paksha 2023 ! ताजा खबरों की ख़ास प्रस्तुति। प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया विश्व शिल्पी सृष्टिकर्ता जगतपिता जगतगुरू भगवान बाबा विश्वकर्मा की जयंती पूजा।
Vishwakarma Puja 2023 | हर्षोल्लास के साथ हुई सृष्टिकर्ता जगतपिता जगतगुरू भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा

गया जिले में विश्वशिल्पी सृष्टिकर्ता जगतपिता जगतगुरू देवाधिदेव भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ किया गया। कहीं- कहीं सृष्टिकर्ता जगतगुरू भगवान बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा- अर्चना किया।
Vishwakarma Puja 2023 ! हरेक समुदाय के लोग उनकी पूजा श्रद्धा- भक्ति के साथ करते हैं। क्योंकि यह ब्रह्मांड उन्हीं कि देन है। उनकी कृपा से हीं दुनिया- संसार चल रही है।
Vishwakarma Puja 2023 ! वहीं, वजीरगंज बाजार स्थित चौहान भवन में भी बाबा विश्वकर्मा कि मूर्ति स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा- अर्चना की गई। समाजसेवी सह लीडर नकुल देव चौहान ने बाबा विश्वकर्मा की पूजा- आराधना- साधना की।
Vishwakarma Puja 2023 ! और उनसे तरक्की की कामना की
Pls ! Watch The Vishwakarma Puja 2023- Exclusive With Anj- Abdhesh Kumar Singh, Ex- Minister – Exclusive Speech
Vishwakarma Puja 2023 ! जाहिर हो वजीरगंज स्थित केनारचट्टी में अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर में धूमधाम से पूजा- अर्चना कि ही गई। इस मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। उस भंडारे में भड़ी संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण किये।
Vishwakarma Puja 2023 ! इस मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड जर्नालिस्ट- राइटर- स्क्रीनराइटर- फिल्मस्टार अशोक कुमार अंज सहित वजीरगंज विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने भी उपस्थित हो कर भंडारे का महा प्रसाद ग्रहण किया।
Vishwakarma Puja 2023 ! श्री बाबा विश्वकर्मा मंदिर समिति, महावीर स्थान, केनार, वजीरगंज में विश्वकर्मा परिवार एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा विश्वकर्मा बाबा की पूजा- अर्चना की गई।
देखिए | बाबा विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम ! केनारचट्टी , वजीरगंज का कार्यक्रम- 2023
Vishwakarma Puja 2023 ! इस पूजा समरोह के मौके पर भंडारा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लोगों ने खूब लुप्त उठाया। लोग झूम कर नाच उठे। भक्तिमय वातावरण में प्रोग्राम संपन्न हुआ।
Vishwakarma Puja 2023 | पितृपक्ष मेला 2023 | Pitru Paksha 2023

पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आवासन कोषांग द्वारा पितृपक्ष मेला में देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को ठहरने की सुगम व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक किया गया। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में आवासन कोषांग की अहम भूमिका रहती है। इसलिए अभी से ही सभी तैयारियों को सभी सही सुसज्जित तरीके से करवा लें।
इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में आवासन की क्षमता 2500 है। इसके अलाबा निगमा मोनेस्ट्री बोधगया में 2400 आवासन क्षमता रखी गई है। सामुदायिक भवन एवं अन्य अवसान हेतु 41 अवसान स्थल में 10050 आवासन क्षमता किया गया है।
पुलिस आवासन हेतु 23 स्थल चिन्हित किये गए हैं, जहां 6 हजार पुलिस के जवान आवासन करेंगे। इसके अलावा 63 की संख्या में होटल/ रेस्ट हाउस चिन्हित किये गए हैं जहां 3452 यात्री आवासन करेंगे।
Vishwakarma Puja 2023 ! Pitru Paksha 2023 ! पंडा के निजी भवन एवं धरशाला 368 की संख्या में चिन्हित है जहां 36544 यात्री आवासन करेंगे।
इस प्रकार कुल 497 स्थानों को चिन्हित कर उसमें 60946 लोगो की ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बोधगया के विभिन्न मॉनेस्ट्रियों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जहां तीर्थयात्री को ठहराया जा सकेगा।

डीएम ने सभी संबंधित आवासन स्थलों में पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली की व्यवस्था, बेड, तकिया, पंखा इत्यादि बिंदुओं पर तेजी से अनुपालन करवाये।
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्राइवेट घर तथा धर्मशाला जहां तीर्थयात्री को विभिन्न पंडा समाज द्वारा तीर्थ यात्रियों को ठहराते हैं।
उन सभी स्थलों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन अच्छा से करवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अभी सभी प्राइवेट आवासन स्थल का दर निर्धारण किया जाए ताकि निर्धारित दर से अधिक पैसा किसी भी तीर्थ यात्री से न लिया जा सके।
उन्होंने कहा कि आवासन स्थल से संबंधित सभी जानकारियां पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या, होटल का नाम/ धर्मशाला का नाम इत्यादि जिले के वेबसाइट तथा गूगल प्ले स्टोर के एप पर अपलोड करावे ताकि तीर्थ यात्रियों को जानकारी आसानी से मिल सके।
इसके अलावा सभी आवासन स्थलों में, में आई हेल्प यु काउंटर रहेगा, उसमे यात्रियों की सहायता हेतु जन सम्पर्क विभाग द्वारा मुद्रीत ब्रोसियर उपलब्ध रखा जाएगा, उक्त ब्रासियर में आवश्यकता अनुसार सभी जानकारियां रखी जा रही है। साथ ही वरीय अधिकारियों सहित मेडिकल टीम तक का दूरभाष संख्या का लिस्ट भी प्रदर्शित करवाया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आवासन स्थल में जल जमाव नहीं रहे, इसके लिए पूरी व्यवस्था रखें। पानी निकासी हेतु नामित टीम रखे। आवासन स्थल पहुच हेतु रास्ता समतल रखे। टॉयलेट्स की टंकी को साफ करवा लें। दरवाजा एवं टॉयलेट्स की मरामति के साथ पेंट करवाने का कार्य तेजी से पूर्ण करवाये।
अंत मे उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि गया कॉलज, हरिदास सेमिनरी कैम्पस में बने शिक्षा विभाग की भवन, गया म्यूजियम, इनडोर स्टेडियम गांधी मैदान में भी यात्रियों एवं पुलिस आवासन में आवश्यकता अनुसार उपयोग करे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित आवासन कोषांग के नामित पदाधिकारीगण/ अभियंता गण उपस्थित थे।
Vishwakarma Puja 2023 ! गया नगर निगम | पितृपक्ष | Pitru Paksha 2023

गया नगर निगम कार्यालय में श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा प्र.से., नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र एवं शहर के अन्य क्षेत्रों की सफाई की समीक्षा की गई।
Vishwakarma Puja 2023 ! समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता, चंद्रमोहन, वार्ड निरीक्षक, सिंधु शेखर मिश्र, वार्ड निरीक्षक, ईंधन प्रभारी एवं भंडार प्रभारी उपस्थित थे।
Vishwakarma Puja 2023 ! बताया गया की रामसागर पूर्वी रोड के तालाब के पास जल जमाव हो जाती है, सिंधु मिश्र को निर्देश दिया गया की जांच कर नाली की अच्छी तरह से सफाई करा दें ताकि मेला के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए आवश्यक मजदूर उपलब्ध कराने हेतु शैलेन्द्र सिन्हा को निर्देश दिया गया।
Pitru Paksha 2023 ! मुरारपुर मजार, पंचायती अखाड़ा पुल के नीचे एवं शहर के अन्य स्थानों पर बुडको द्वारा नाला/नाली में पाइप डाल दिए जाने के कारण जल बहाव अवरुद्ध हो जाता है, निर्देश दिया गया की टीम गठित कर जांच करते हुए बुडको को निर्देश दें।
Vishwakarma Puja 2023 ! Pitru Paksha 2023 ! बैठक में बताया गया कि वार्ड no 15 के गोल बगीचा देवी मंदिर के पास दुर्गा पूजा में बड़े पंडाल लगाए जाते हैं अतः अभी से भूगर्व नाला की सफाई आवश्यक है ताकि पूजा के समय जल जमाव नही हो, स्वेर प्रभारी एवं वार्ड निरीक्षक को निर्देश दिया गया की भुगर्व नाला की सफाई नियमित रूप से जारी रखें।
Vishwakarma Puja 2023 ! Pitru Paksha 2023 ! बड़े नालों के सफाई के लिए कनीय अभियंता एवं वार्ड निरीक्षक को दायित्व सौंपा गया था, निर्देश दिया गया की दोनो जांच कर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन दें कि सभी नालों की सफाई अच्छी तरह से हो गई, एवं इससे कही भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, छोटी नालियों की सफाई एवं रख रखाव हेतु डेडीकेटेड मजदूर देने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि वार्ड नं 40 ,41एवं 42 में विगत दो महीनों से नाला नालियों की सफाई कराई जा रही है, जानकारी दी गई कि नालियों में खटाल /मकान मालिक द्वारा गोबर डाल दिया जाता है जिससे नाली अवरुद्ध हो जाती है, नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया की ऐसे खटाल/मकान मालिक की जांच कर दंड शुल्क के साथ करवाई करें, जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज कराएं, साथ ही मकान का मलवा सड़क पर रखने वालों से दंड शुल्क नियमानुसार वसूल करें।

सिंधु शेखर मिश्र को निर्देश दिया गया की गोदावरी तालाब की आज ही निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें कि वहां पर सभी कार्य हो गया है
मेला क्षेत्र में आउटसोर्स के माध्यम से सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है, निर्देश दिया गया की प्रतिनियुक्ति जोनल पदाधिकारी प्रतिदिन जांच कर प्रतिवेदन देंगे की आवंटित मजदूर लगाए जा रहे हैं या नहीं।
नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया की चांद चौरा से विष्णुपद, मसान घाट से देवघाट आदि स्थानों पर नो प्लास्टिक जोन रहेगा एवं प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, इसके लिए NULM के महिलाओं का स्क्वॉयड तैयार कर लगाएं , जो दंड शुल्क की वसूली कराएंगे।
Vishwakarma Puja 2023 ! मेला के अवसर पर सफाई के प्रति जागरूक रहने हेतु होर्डिंग, बैनर लगाने का निर्देश दिया गया, देवघाट के पास रबर डैम में पिंड सामग्री को नहीं डालने हेतु निरंतर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, पिंड सामग्री के विसर्जन हेतु पीट/पात्र तैयार कराया गया है जिसमे पिंड सामग्री डाली जा रही है, इस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
Vishwakarma Puja 2023 ! Pitru Paksha 2023 ! सफाई वाहनों में कूड़े कचरे को ढंक कर आवागमन कराने का निर्देश दिया गया, मेला में इसका सख्ती से पालन कराने हेतु वाहन प्रभारी को निर्देश दिया गया। मेला क्षेत्र के चांद चौरा से विष्णुपद तक ” no liter ” zone रहेगा, डस्टबिन रखे जा रहे हैं, विष्णुपद के पास सफाई वाहनों को रिजर्व में रखने का निर्देश दिया गया
सूर्यकुण्ड के फिसलन को रगड़कर कर सफाई कराने का निर्देश दिया गया एवं सुबोध सिंह कनीय अभियंता एवं किशोर प्रसाद कनीय अभियंता को तालाबों में बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया।
सभी निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिया गया की पितृपक्ष में अधिकांश कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जाता है एवं इस मेला में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया आते हैं, यह राज्य सरकार की प्रतिष्ठा जुड़ी रहती है अतः सभी पूरे मुस्तैदी के साथ लग जाएं।