गया, 20 सितंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha 2023 में बालू के Pind Daan का ही विधान। गयाजी में Pitru Paksha 2023 की जानें तैयारी। Pitru Paksha 2023 ! पितृपक्ष मेला महासंगम-2023 के सफल आयोजन के अवसर पर गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट का निरीक्षण किया गया।
Pitru Paksha 2023 में बालू के Pind Daan का ही विशेष विधान ! जानें पितृपक्ष मेला महासंगम की पूरी तैयारी
निरीक्षण के क्रम में Gaya DM (जिलाधिकारी) ने निर्देश दिया कि विष्णुपद स्टेज के समीप यत्र तत्र ठेला को हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष Pitru Paksha 2023 मेला अवधि में अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना है।
Advertisement
Pitru Paksha 2023 ! इस दृष्टिकोण से यात्रियों को कतारबद्ध पंक्ति में रखने हेतु अच्छे तरीके से क्यु-सिस्टम का प्लान तैयार करें। जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा न हो और भीड़भाड़ की भी स्थिति ना बने।
Pitru Paksha 2023 में बालू के पिंडदान का विधान ! जानें पितृपक्ष की विशेष तैयारी
विष्णुपद मंदिर के सीढ़ी के माध्यम से उतर कर देवघाट जाने वाले रास्ते मे पड़ने वाले दुकानों के मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करे कि पब्लिक रास्ता को छोड़कर दुकान को और अपने अंदर में ही खोलें।
रास्ते पर दुकान ना खुले एवं ग्राहक को भी रोड पर खड़ा होने ना दें। देवघाट जाने के रास्ते में कुछ निजी मकान मालिक ने रास्ते में ही सीढ़ी बनाकर रास्ता को अवरुद्ध कर रखा है।
इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मकान मालिक से बात करके अवरुद्ध रास्ता को समतल करवाएं। देवघाट द्वार पर ही खराब उबर खाबर सीढ़ी को समतल करवाने का निर्देश दिए।
Pitru Paksha 2023 में बालू के Pind Daan का विधान ! जानें, गया डीएम किस तरह से कर रहे हैं पितृपक्ष मेला की प्रशासनिक तैयारी
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को गणेश पूजा का प्रतिमा विसर्जन निर्धारित है तथा उसके दिन Pitru Paksha 2023 मेला का उद्घाटन तिथि निर्धारित है। उक्त परिपेक्ष को देखते हुए सभी गणेश पूजा समिति से आग्रह किया है कि 28 सितंबर को हर हाल में दोपहर 12:00 तक प्रतिमाओं का विसर्जन करवा लें।
Pitru Paksha 2023 Start Date | Pitru Paksha 2023 | Pind Daan | Tarpn | Shradh 2023
जाहिर हो आगामी 28 सितम्बर 2023 से पितृपक्ष ! Pitru Paksha 2023 का श्रीगणेश होगा यानि आरंभ होगा। जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। इस दौरान बालू के पिंडदान- तर्पण से पितरों- पूर्वजों को मोक्ष रूपी सद्गति मिलती है। ऐसी मान्यता है। गयाजी में बालू के पिंडदान का ही मुख्य विधान है। बालू का पिंडदान ही पितरों- पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करता है। यही धार्मिक मान्यता है। विशेष किसी अन्य चीज से पिंडदान की जरुरत नहीं। वैसे गयाजी में बारहो मास पिंडदान का विधान है।
उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में रुकमणी तालाब के दक्षिणी ओर में जगह चिन्हित रखी गई है उसी में प्रतिमाओं का विसर्जन करें। इसके अलावा किसी अन्य तालाब में विसर्जन नहीं किया जाएगा। फल्गु नदी गयाजी डैम को स्वच्छ एवं निर्मल रखने में आप सभी प्रशासन का सहयोग करें।
Pitru Paksha 2023 में बालू के पिंडदान विधान ! पितृपक्ष मेला की पूरी व्यवस्था में जुटे हैं डीएम
Pitru Paksha 2023 मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों को तर्पण हेतु गया जी डैम बिंदु से लेकर के गजाधर घाट तक टेंट पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी ने टेंट पंडाल के संवेदक को निर्देश दिया कि हर हाल में 24 सितंबर तक टेंट पंडाल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लें।
साथ ही पंडाल की चौड़ाई को प्रॉपर तरीके से रखें ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को छांव में तर्पण कराया जा सके। गयाजी डैम से लेकर शमशान घाट तक कुल 13 सेक्टर में बांटा गया है ताकि घाट पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर व्यवस्थाओं की निगरानी रखी जा सके।
इसके अलावा 12 वाच टावर भी बनाया जा रहा है। गया जी डैम के सीढ़ी के समीप खाली पड़े कच्चा रास्ता में यात्रियों का मुंडन हेतु मुंडन घाट नाम से फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करवाया जा रहा है ताकि विभिन्न तीर्थ यात्रियों जिन्हें मुंडन करवाना रहेगा वह यहीं पर आकर के मुंडन कार्य करवाएंगे।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि सभी नाई समाज के लोगों से बैठक कर उन्हें अवगत करवाएं की डैम के पास मुंडन हेतु जगह सुरक्षित रखी गई है।
- उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े आकार का अतिरिक्त डस्टबिन मुंडन घाट के समीप लगवाएं ताकि विभिन्न मुंडन कर कर रहे नाई प्रॉपर तरीके से डस्टबिन में यत्र तत्र सामग्री को डालें, नदी में बिल्कुल भी प्रवाहित न करें।
- घाट पर यत्र-तत्र कई सारे गुमटी देखी गई, इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गुमटी को अभिलंब हटवाना सुनिश्चित करवाएं। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर नाली का ढक्कन सतह से नीचे देखा गया, जिस पर यात्रियों की सुविधा हेतु नाली का ढक्कन प्रॉपर करवाने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में श्मशान घाट के समीप विभिन्न लकड़ी के दुकान रास्ते में रहने पर नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए की पूर्व में बने पक्के स्ट्रक्चर के दुकान में इन सभी दुकानों को शिफ्ट करवाये ताकि पितृपक्ष मेला के दौरान काफी भीड़ रहती है।
यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो सके। सूर्यकुंड के आसपास के गलियों में नाली का चैंबर एवं नाली का ढक्कन टूटे हुए हैं, इसे नगर आयुक्त अभिलंब ठीक करवाएं। इसके उपरांत उन्होंने निर्देश दिया कि शमशान घाट के समीप लखनपुर गली को समतल करवाएं।
निरीक्षण में नगर आयुक्त नगर निगम गया, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, वरीय उप समाहर्तागण, डीसीएलआर सदर, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित नगर निगम के तमाम अभियंता उपस्थित थे।
Pitru Paksha 2023 | DM Review Meeting
पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर मेला क्षेत्र के साथ-साथ सभी अवसान स्थल, वेदी स्थल के समीप बिजली की मुकम्मल व्यवस्था रहे। अबकी Pitru Paksha डेंगू सुरक्षित मेला होगा। जिला प्रशासन ने इसका दावा किया है।
वहीं, मेला को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बिजली विभाग के तमाम पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर कई अनिवार्य गाइडलाइन (दिशा-निर्देश) दिए हैं। मेले की व्यवस्था में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसा उन्होंने सख्त आर्डर दिया।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जर्जर एवं लटके हुए तारों को अभिलंब ऊंचा करवाये। बिजली खंभे, तार सभी चीजों का अच्छे तरीके से जांच करें।
बिजली पोल में कहीं करंट प्रवाहित ना हो, इसे लेकर पूरी तात्पर्यता से जांच कर लें। जहां तारों का बंचिंग बचा हुआ है उसे तुरंत बंचिंग करवाएं। गार्ड वायर भी लगवाएं। सभी वेदी स्थल पर तारों का दोबारा जांच करवा लें।
मेला क्षेत्र में बिजली की समस्या तथा उसकी प्रॉपर निगरानी हेतु अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनिधि मेला क्षेत्र में करवाएं। वेदी स्थल, घाट, तालाब, नदी, पिंड स्थल तथा आवासन स्थल पर बिजली की पूरी व्यवस्था रहे, इसे सुनिश्चित करवाएं।
सभी जगह पर लोड कैपेसिटी का आकलन करवा ले साथ ही निजी धर्मशाला का भी लोड कैपेसिटी जांच करवाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर जहां तीर्थयात्री का लगातार आवागमन रहता है उन रास्तों में बिजली तार का पूरी अच्छी तरीके से जांच करवाएं।
निर्वाध बिजली सप्लाई रहे तथा पूरी वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति रहे यह सुनिश्चित करवाएं। पितृपक्ष मेला अवधि में नियमित नियंत्रण कक्ष संचालन रखें। कोई भी घटना होने पर तुरंत रेस्पॉन्ड करें। पंचमहल देवघाट में तार केबलिंग का काम पूर्ण हो गया है।
अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली के खंबो पर डाई इलेक्ट्रिक पेंट करवाया गया है। वोल्टेज सहित निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये 200kva क्षमता वाले 7 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
जिसमे कामाख्या मंदिर के समीप, कृष्ण द्वारिका, पंजाब नेशनल बैंक चांद चौरा, संक्रामक अस्पताल, नादरा गंज, डिग्गी मोड एवं कालीबाड़ी है। मेला क्षेत्र के करीब 30 किलोमीटर के परिधि में एवी केबल का कार्य पूर्ण किया गया है।
अतिरिक्त 26 की संख्या में बिजली खंभे लगाए गए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डंडीबाग फीडर में 33 kv का मेंटेनेंस कार्य भी पूर्ण कर ली गई है।
नगर आयुक्त, गया नगर निगम | Pitru Paksha 2023 की तैयारी के क्रम में पिंडवेदियों का निरीक्षण
श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा बह्रम्सत, वेतरणी, अक्षयवट एवं देवघाट तथा मेला क्षेत्र में मुख्य पथों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, स्थल निरीक्षण के समय सहायक अभियंता, कनीय अभियंतागण उपस्थित थे।
बह्रम्सत तालाब, बह्रम्सरोवर एवं वेतरणी तालाब पर कहीं-कहीं पर पोल माउंटेड डस्टबीन खराब पड़ा हुआ था। अत: सहायक अभियन्ता को निर्देश दिया गया की इसे अविलम्ब ठीक कराएं एवं डस्टबीन पर स्टीकर भी लगवाएं।
बह्रम्सरोवर एवं वैतरणी तालाब के बीच स्थित शौचालय गंदा पाया गया अत: श्री सिन्धु शेखर मिश्रा, वार्ड निरीक्षक को निर्देश दिया गया की जल्द इसे सफाई करवाएं। तालाब के पानी में गंदगी पाई गई। वार्ड निरीक्षक को तालाब के पानी को निरन्तर सफाई करवाने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अक्षयवट में लगे हुए पोल माउंटेड डस्टबीन एक-दो स्थानों पर उल्टा पाया गया। अत: सहायक अभियन्ता को निर्देश दिया गया की इसे अविलम्ब ठीक कराएं।
रुकमनी तालाब के नाली की सफाई छोटे सक्शन मशीन से जल्द करवाने हेतु निर्देश दिया गया।
कनीय अभियन्ता को निर्देश दिया कि अक्षयवट के गेट के पास अच्छे से स्लोप बनाएं ताकि वाहनो का आवागमन सही ढंग से बिना किसी परेशानी के सुचारू रह सके। अक्षयवट से रुक्मिणी तालाब जाने वाले मार्ग पर नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे पेवार ब्लॉक कार्य का निरीक्षण किया गया।
कनीय अभियंता को दो दिनों के अंदर समीर तकया में कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य को हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
मेला क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे पथ /नाली मरमति, नाली ढक्कन, लोहे की जाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
देवघाट में शौचालयों के रख-रखाव एवं सफाई हेतु संवेदक नियुक्त किए गए हैं परंतु पाया जा रहा है कि उनके द्वारा सही ढंग से कार्य नही किया जा रहा है। इसके लिए संवेदक को फटकार लगाई गई एवं कार्य नहीं करने पर पेनाल्टी काटने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में साफ- सफाई हेतु रखे गए आउटसोर्स एजेंसी द्वारा लगाए जा रहे मजदूर कम पाए गए। उनके द्वारा ब्रह्मसत तालाब स्थित शौचालय पर भी मजदूर नहीं दिया गया। अतः उनसे स्पष्टीकरण करते हुए पेनाल्टी काटने का निर्देश दिया गया।
सभी अभियंता एवं सफाई से जुड़े सभी पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक को निर्देश दिया गया की मेला को देखते हुए सभी सुबह से ही मुस्तैद रहें।