गया, 16 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Rashtrapati ! President of India ! गया में राष्ट्रपति मुर्मू का आगमन ! जानें। जिला प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी जारी। गया डीएम और एसएसपी पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। जाहिर हो Draupadi Murmu भारत का Rashtrapati हैं। Rashtrapati Draupadi का पहला गया आगमन है। जो ऐतिहासिक होगा।
Rashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
Rashtrapati | President of India | महामहिम राष्ट्रपति का गया आगमन ! तैयारी में जुटे डीएम- एसएसपी
Advertisement
Rashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
Gaya DM (ज़िला पदाधिकारी) डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में महामहिम Rashtrapati, भारत के 20 अक्टूबर को गया ज़िला में आगमन के अवसर पर पूर्व तैयारी की संबंधित ज़िले के वरीय पदाधिकारियों एव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न फील्ड/ अनुमंडल एव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Rashtrapati | President of India | महामहिम राष्ट्रपति द्वारा महाबोधि मंदिर विजिट सहित साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी प्रोग्राम
Rashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMediaRashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
विदित हो कि दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को महामहिम Rashtrapati द्वारा महाबोधि मंदिर विजिट एवं साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी में आयोजित प्रोग्राम का मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने हेतु महामहिम Rashtrapati, भारत का कार्यक्रम निर्धारित है।
Rashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
Rashtrapati | President of India | महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी
Rashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
इस अवसर पर उपरोक्त कार्यक्रम स्थानों/ रुट लाइन में विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, साफ सफाई , बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, ग्रीन रूम, कार्केट, सिटिंग अरेंजमेंट, सेफ हाउस, एंबुलेंस, अग्निशमन, पुलिस, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु संबंधित ज़िले के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के आयोजक एवं जिला प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित कर महामहिम Rashtrapati, भारत के कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट गया, महाबोधि मंदिर एवं दक्षिण बिहार केंद्रीय महाविद्यालय में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को शत प्रतिशत पहचान पत्र तेजी से बनवाकर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
Rashtrapati का गया आगमन | President of India 2023 – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी टिकरी को निर्देश दिया कि महामहिम राष्ट्रपति का रूट लाइन में भवन निर्माण विभाग से समन्वय कर प्रॉपर बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट लगवाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार एवं आम जनता के आवागमन की सुविधा के साथ-साथ वाहनों के आवागमन को ध्यान में रखकर बैरिकेडिंग करवाएं।
अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि उपरोक्त विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उक्त तिथि में निर्वाध बिजली आपूर्ति सुचारू रखेंगे।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रम स्थान पर मेडिकल फैसिलिटी टीम एंबुलेंस सहित उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि लगातार भोजन की गुणवत्ता का जांच करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित ज़िला स्तरीय वरीय अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडलों एव प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे।