गया, 22 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Durga Puja 2023 ! Gaya डीएम और SSP दुर्गोत्सव पर अलर्ट हैं। पूजा को लेकर ज़िले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखे हैं। आज अष्टमी है। माँ का पट खुल चूका है। भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं।
Durga Puja 2023 | Gaya DM- SSP दुर्गोत्सव पर अलर्ट – BreakingNews Exclusive – AnjNewsMedia
Durga Puja 2023 के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन एवं विधि व्यस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई संयुक्त ब्रीफिंग
विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में कुल 595 स्थानों को चिन्हित करते हुए वरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है
मूर्ति विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न रास्तों एवं विसर्जन स्थान यथा तालाब पोखर इत्यादि के समीप कुल 24 वरीय दंडाधिकारी एव पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।
Durga Puja 2023 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस लाइन गया के परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में की गई।
Durga Puja 2023 ! प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें।
Durga Puja 2023 ! उन्होंने कहा कि पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करे।
रात्रि में श्रद्धालुओं तथा आम जनों का भीड़ मूर्ति प्रतिमा को देखने हेतु एक साथ निकलते हैं इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट होते रहे इस पर विशेष नजर रखें।
पूजा,विसर्जन जुलूस ,डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए। निर्गत लाइसेंस में निहित शर्तो के पूरी तरह पालन करवाना सुनिश्चित करे। ब्रीफिंग में ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही/लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए।
किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि पॉल्युशन एक्ट के तरह जो मानक है उसे पूरी तरह पालन करवाने को कहा। विभिन्न पूजा पंडाल आयोजक द्वारा जो भी गाने बजाए जाएंगे उसे संबंधित थाने से वेरीफाई आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों के बारे में सभी अधिकारियों को बताया।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से भी लगातार नजर रखी जाएगी। भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख जगहों पर ड्राप गेट भी लगाए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन हेतु कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए हैं।
सदर अनुमंडल क्षेत्र के भीड़ वाली क्षेत्रो में 24 स्थानों पर वीडियोग्राफर को रखा गया है। 27 स्थानों पर वाच टावर/ बैरिकेटिंग एव ड्राप गेट लगाए गए है। इसके अलावा 25 स्थानों पर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीव लगाए गए हैं।
Durga Puja 2023 ! अफवाह फैलाने वाले के मंसूबे पूरे नहीं होंगे, की जाएगी सख्त करवाई
Durga Puja 2023 | Gaya DM- SSP दुर्गोत्सव पर अलर्ट – BreakingNews Exclusive – AnjNewsMedia
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पूरी पैनी नजर रखी जाएगी किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Durga Puja 2023 ! यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों /तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी।
जिले का साइबर सेल, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विंग के द्वारा फेसबुक, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है।
Durga Puja 2023 ! गृह विभाग द्वारा भी निर्देश प्राप्त है कि विभिन्न सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करना या किसी पोस्ट को शेयर करना जिस किसी व्यक्ति या किसी समुदाय को ठेस न पहुचे, इसपर पूरी निगरानी रखी जाएगी।
ग्रुप एडमिन की भी पूरी जिम्मेवारी रहेगी कि किसी भी तरह का भ्रामक कॉन्टेंट को अपने ग्रुप में न रखे। भ्रामक कंटेंट सर्कुलेट होने पर ग्रुप एडमिन के पर भी कार्रवाई होगी।
Durga Puja 2023 ! दुर्गा पूजा–2023 जिला नियंत्रण कक्ष
Durga Puja 2023 | Gaya DM- SSP दुर्गोत्सव पर अलर्ट – BreakingNews Exclusive – AnjNewsMedia
Durga Puja 2023 को ध्यान में रखते हुए जिला के नियंत्रण कक्ष को अलर्ट मोड में रखा गया है, कहीं से भी कोई सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालीयों में चलेगा।
Durga Puja 2023 ! नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है। इसके साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने ड्यूटी अस्थान पर हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर के साथ ड्यूटी करें इसके अलावा सभी पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन को वाइब्रेशन के साथ-साथ रिंगिंग मोड में रखें तथा आने वाले कॉल को तुरंत रिस्पांड करें।
Durga Puja 2023 ! इस वर्ष नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न मूर्ति पंडाल में प्रतिमा स्थापित करने हेतु कुल 82 लाइसेंस दिए गए हैं। उसी प्रकार शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में 145 लाइसेंस, टेकारी अनुमंडल क्षेत्र में कुल 104 लाइसेंस एव सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल—– लाइसेंस निर्गत किये गए हैं।
Durga Puja 2023 ! बिना लाइसेंस के एक भी मूर्ति बैठने की अनुमति नही है। सभी मूर्ति पंडाल के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि अपने पूजा पंडालों में पर्याप्त वालंटियर की प्रतिनियुक्ति, पर्यपत एंट्री एव एग्जिट पॉइंट, फायर सेफ्टी की व्यवस्था, मजबूती से पंडाल निर्मण एव बैरिकेटिंग, बिजली तारो का ऑडिट, सीसीटीव की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पर्यपत रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था हर हाल में सभी पूजा पंडाल आयोजक रखे।
Durga Puja 2023 | Gaya DM- SSP दुर्गोत्सव पर अलर्ट – BreakingNews Exclusive – AnjNewsMedia
Pls ! Watch: Top 3 Devi Darshan ! माँ का पट खुला ! भक्तों की उमड़ी भीड़
Durga Puja 2023 | Gaya DM- SSP दुर्गोत्सव पर अलर्ट – BreakingNews Exclusive – AnjNewsMedia
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हाते गोदाम में बनी माँ वैष्णों देवी के गुफा के तर्ज पर बने पूजा पंडाल में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही थी। मौजूदा भीड़ के अनुपात में उक्त पंडाल की मजबूती क्षमता से कम देखी गयी।
आम जनता सहित कई स्रोतों से उक्त पंडाल में जान माल क्षति होने की आसंका व्यक्त की गई थी, जिसे लेकर आज ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से उक्त पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया।
पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के हित में पूरे इंतजाम को बारीकी से देखा गया। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग गया को उक्त पंडाल के दुर्गा पूजा के अवसर पर हजारों की संख्या में एक साथ आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुपात में पंडाल के मजबूती की स्थिति का जांच करवाया गया है। जांच प्रतिवेदन में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फ्लोर का सपोर्ट (सहारा) बास के माध्यम से दिया गया है।
जो बिल्कुल ही हजारो हजार की संख्या में एक साथ आने वाले भीड़ की अनुपात में सही नहीं है। बास से दिया गया फ्लोर का सहारा काफी कमजोर भी है। ज्यादा लोग एक साथ अगर चढ़ेंगे तो जान माल की क्षति होने की पूरी संभावना है।
इसी दृष्टिकोण से ज़िला पदाधिकारी एवं एसएसपी ने उक्त पंडाल आयोजक के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि पंडाल के नीचे स्टिल का truss ( पाया) बना कर फ्लोर को सपोर्ट में दे, पंडाल के फ्लोर के सपोर्ट हेतु जैसे ही स्टिल का ट्रस बना कर देंगे और जैसे ही पंडाल के स्थिति को ठीक कर लेंगे ततपश्चात आयोजक को पंडाल में श्रद्धालुओं के एंट्री करवाने की अनुमति दे दी जाएगी।
गया : बीपीएससी द्वारा सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन फेज वार डीआरसीसी कैंपस गया में की जा रही है। जिला प्रशासन गया सफल शिक्षक अभ्यार्थियों से अपील करता है कि कृपया प्रमाण पत्रों की जांच हेतु आपकी सुविधा अनुसार फेज वार किया जा रहा है। परंतु जैसे तैसे लोग भीड़ एकत्रित कर अपना कागजात सत्यापन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। सभी सफल अभ्यर्थियों से अपील है कि प्रतिदिन फेज वार कागजात सत्यापन निर्धारित है। आप व्यवस्थित रूप में आकर कागजात सत्यापन करवाये। बेवजह भीड़ लगाकर कर कागजात सत्यापन में व्यवधान उत्पन्न ना करें।