गया, 11 नवंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya DM ! फतेहपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत मोरहे एवं भारे पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित। जिलेभर के सभी पंचायतों में जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Gaya DM | Good News | गांव विकास का माध्यम बना जनसंवाद | फतेहपुर जनसंवाद
जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों/ प्रखंड समन्वय समिति/ युवा वर्ग/ महिला वर्ग/ सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर वर्गों / दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसका निराकरण करना है।
Gaya DM की पहल से गांव बनेगा चकाचक
उपस्थित आमजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संबंधित पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, आवास योजना, सड़क, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, मत्स्य, कल्याण विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग पीएचईडी, बैंकिंग, महिला सुरक्षा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
Gaya DM की पहल गांव के लिए वरदान साबित हो रहा
- कार्यक्रम का उद्घाटन (Gaya DM) जिलाधिकारी त्यागराजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण करते हुए ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी ने विषतार से सभी विभागों के योजनाओं के बारे में आमजनों को अवगत करवाया।
- Gaya DM जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, आम जनता का को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम सभी जिलों के सभी पंचायतो में आयोजित हो रहा है।
फतेहपुर जनसंवाद में उपस्थित Gaya DM | ग्रामीणों में जगी उत्थान की उम्मीद
हम सभी प्रशासन के अधिकारी यहां पर आप सभी के बीच आये हैं। इस क्षेत्र में पंचायत के स्थिति/ योजनाओं की स्थिति के बारे में आप सभी के बीच आकर के समझना चाहिए। लोगों के साथ एक संवाद स्थापित करना चाहिए।
- इसी सब इन उद्देश्य को ध्यान में रखकर आज आप लोगों के बीच हम सभी अधिकारी उपस्थित हुए हैं और काफी खुशी है कि काफी बड़ी संख्या में लोग यहां सरकार की योजनाओं को सुनने एवं जानकारी लेने के लिए आए हैं।
- ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि मोरहे पंचायत में हर घर नल का जल 12 वार्ड में क्रियान्वित है। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट वार्ड 01 से 04 में 10-10 लाइट लगवाया जा रहा है। पक्की नैली गली निर्माण हेतु 96 योजना पूर्ण की गई है।
- सात निश्चय पार्ट 2 के तहत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत मोरहे पंचायत को चयन किया गया है। ग्रामीण आवास योजना के तहत 567 में से 540 पूर्ण है। जल जीवन हरियाली के तहत कुल 121 योजना पूर्ण किया गया जिसमें 15 पाइन, 36 आहर, 4 रिचर्ग बोरेबल एव 36 यूनिट वृक्षारोपण शामिल है।
- कृषि विभाग द्वारा खाद एवं बीच वितरण हेतु 456 किसानों के बीच किया गया है इस पंचायत में 1209 लोगो को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इस पंचायत में 1575 राशन कार्ड धारी है जिन्हें नियमित राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Gaya DM ! उसी प्रकार भारे पंचायत में हर घर नल का जल 15 वार्ड में क्रियान्वित है। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट वार्ड 01 से 04 में 10-10 लाइट लगवाया जा रहा है। पक्की नैली गली निर्माण हेतु 91 योजना पूर्ण की गई है। पंचायत सरकार भवन निर्मित है।
Pls Watch ! हथौड़ामार रिपोर्ट : Real Hit @हंगामे के बीच हुई Wazirganj विकास की बात
सात निश्चय पार्ट 2 के तहत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत मोरहे पंचायत को चयन किया गया है। ग्रामीण आवास योजना के तहत 734 में से 678 पूर्ण है। जल जीवन हरियाली के तहत कुल 71 योजना पूर्ण किया गया जिसमें 7 पाइन, 23 आहर, 9 रिचर्ग बोरेबल एव 30 यूनिट वृक्षारोपण शामिल है।
कृषि विभाग द्वारा खाद एवं बीच वितरण हेतु 450 किसानों के बीच किया गया है इस पंचायत में 1528 लोगो को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस पंचायत में 1407 राशन कार्ड धारी है जिन्हें नियमित राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Gaya DM ! (जिला पदाधिकारी) ने कहा कि यहा राज्य सरकार द्वारा रास्ता को और सुगम आवागमन स्थापित करने के लिए टोला संपर्क योजना के तहत एक टोला से दूसरे टोला तक जोड़ने का कार्य किया गया है। इस प्रकार अगर देखा जाए तो 20 साल पहले की तुलना में वर्तमान समय में सड़क के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं।
अब हर छोटी-छोटी गलियां से लेकर एक टोले से दूसरे टोल एक गांव से दूसरे गांव, एक पंचायत से दूसरे पंचायत सड़क के माध्यम से जोड़कर आवागमन को काफी सुचारू बनाया गया है।
हर घर बिजली के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा हर छोटे-छोटे टोल कस्बे में भी बिजली उपलब्ध करवाया है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब 18 से 20 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
Gaya DM ! वर्तमान समय में वार्ड स्तर पर सोलर से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सोलर लाइट लगने से सभी वार्डों के प्रमुख सड़क/ रास्ता भी अब रात्रि में चकाचक दिखती है। शहरों की तर्ज पर भी गांव में भी सभी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान सरकार की काफी महत्वपूर्ण योजना है। वर्तमान समय में धीरे-धीरे जैसे जलवायु परिवर्तन हो रहा है जिसके कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
Gaya DM ! इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण हेतु तालाब, आहार, पोखर के माध्यम से पानी को संरक्षण किया जा रहा है ताकि आपके अगले पीढ़ी सुरक्षित रह सके। बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य भी किया गया है। हर गांव हर तोले में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत योजनाएं काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए हर समुदाय के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा कई सारे योजनाएं संचालित है एवं उन्हें क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। आप सभी आमजन उन योजनाओं का भरपूर लाभ ले।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर कोर्स एवं संवाद कला की पढ़ाई/ ट्रेनिंग दी जा रही है इसमें सभी युवा वर्ग हर हाल में इसका लाभ उठावे।
Gaya DM ! वैसे युवा वर्ग जो बाहर पढ़ने की चेष्टा रखते हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा ₹4 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है इसका लाभ भी आप जरूर लें। इसी क्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में आम जनों को जानकारी दी गई।
जीविका के महिलाओं को आज राज्य सरकार ने उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया है आज सभी जीविका की महिलाएं आत्मनिर्भर है वह अपनी आजीविका स्वयं चला रहे हैं इसके अलावा अन्य योजनाओं में महिलाओं को विशेष लाभ देने का अधिकार राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
Gaya DM ! विभिन्न जिला प्रशासन की जानकारियां दी जाती है उसका भी आप लोग भरपूर लाभ ले। आप सभी से अपील है कि आप स्वयं जानकारी एवं जागरूक बंद कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अपने क्षेत्र के लोगों के बीच जरूर बता दे ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके।
Gaya DM ! जीविका दीदियों , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नल जल, एवं आपदा के स्थिति में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली राशि एवं आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख तक निःशुल्क उपचार, आयुष्मान कार्ड हेतु Online आवेदन कैसे करें
इस के संबंध मे एवं लाभ लेने के लिए पात्रता, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, रेफरल सुविधा,सिटी स्कैन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आदि के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।
शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा/ वर्ग पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हॉस्टलों में निःशुल्क समुचित व्यवस्था उपलब्ध की गई है ।
Gaya DM ! जनसंवाद 2023 कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने छोटी-छोटी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड समन्वयं समिति की बैठक नियमित तौर पर साप्ताहिक रूप से करें।
जनसंवाद कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मना “मौलाना अबुल कलाम आजाद डे”
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के तत्वाधान में गया जिला अवस्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास (बालक) एवं (बालिका) में “मौलाना अबुल कलाम आजाद डे” मनाया गया।
अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा एक्सटेम्पोर (तत्कालिन भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ० (प्रो०) गुलाम सम्दानी, पूर्व प्राचार्य, मिर्जा गालिब महाविद्यालय तथा सैय्यद मुस्तफा कमाल, प्राथमिक विद्यालय, करमडीह उपस्थित हुए।
वहीं बालिका छात्रावास में पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का विवज का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शिक्षा विषय पर एक लघु नाटक का प्रदर्शन भी बालिकाओं द्वारा किया गया। अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल द्वारा छात्राओं द्वारा प्रदर्शित पेंटिंग की बहुत तारीफ की गई।
प्रतियोगी छात्राओं तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। बालिका छात्रावास में विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ० शमा प्रवीण, प्राचार्य, +2 गया उच्च विद्यालय, गया, तथा डॉ० सुनीता सैनी +2 गया उच्च विद्यालय गया उपस्थित थी।