केन्द्रीय इस्पात मंत्री समेत बीटीएमसी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ली भाग
डीएम एवं एसएसपी ने जिलेवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
![]() |
योगाभ्यास : केन्द्रीय इस्पात मंत्री |
गया : बोधगया में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह सहित बीटीएमसी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शिरकत की। बड़ी संख्या में लोग ने भाग लेकर किया योगाभ्यास। अन्य लोग भी इस योगाभ्यास शिविर में लिया हिस्सा। इस तरह गया जिले भर में मनाया गया योग दिवस।
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक के मैसूर पैलेस में विशाल योग प्रदर्शन का आयोजन किया गया। साथ ही देश भर के 75 ऐतिहासिक महत्व के प्रतिष्ठित स्थलों पर ‘मानवता के लिए योग’ विषय के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) – 2022 मनाया गया।
इधर, बिहार में केन्द्रीय इस्पात मंत्री, रामचंद्र प्रसाद सिंह ने महाबोधि मंदिर, बोधगया, बिहार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्सव में भाग लिया और एक हजार से अधिक योग-प्रेमियों के साथ सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास किया ।
योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने सभी के जीवन में मन, शरीर और आत्मा के लिए योग करने के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे स्वयं योग का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे 1982 से लगातार योग कर रहे हैं और इसका उन्हें भरपूर लाभ मिला है। केन्द्रीय इस्पात मंत्री, श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों से भी योग करने की अपील करते हुए कहा कि आप सब इसे अपने जीवन में अपनाएं, ताकि आपको भी योग का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम जिस जगह कार्यक्रम कर रहे हैं, यह यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है। ऐसे स्थल पर योग करने का अपना एक अलग ही महत्व है।
समन्वयक योग संस्था, आर्ट ऑफ लिविंग बिहार चैप्टर ने इस आयोजन में सहयोग किया और उनके प्रशिक्षक की देखरेख में योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया गया। संयुक्त राष्ट्र ने “मानवता के लिए योग” को इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय घोषित किया है, जिसे दुनिया भर में 21 जून को मनाया गया।
![]() |
डीएम एवं एसएसपी ने दी बधाई |
इस ऐतिहासिक विश्व ख्याति प्राप्त योग दिवस के अवसर पर गया के डीएम एवं एसएसपी ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। योगाभ्यास के विधि व्यवस्था में सक्रियता से सक्रिय रहे डीएम डा. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी हरप्रीत कौर।
![]() |
योगाभ्यास : पद्मश्री आचार्य श्री चंदनाजी |
वहीं, नालंदा जिले के राजगीर स्थित वीरायतन में पूज्य ताईं माँ पद्मश्री आचार्य श्री चंदनाजी ने भी योगाभ्यास की।
Yoga is the journey of the self, through the self, to the self. “Yoga means addition – addition of energy, strength and beauty to body, mind and soul.” Pujya “Tai Ma” at the age of 86 wishes you’ll a Happy Yoga 2022.
![]() |
योगाभ्यास : पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस |
पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी किया योगाभ्यास
पटना(विधि)। अष्टम अंतर्राष्टीय योग दिवस पर मंगलवार को ” मानवता के लिए योग ” विषय पर पटना हाई कोर्ट परिसर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। यह योग शिविर पटना हाई कोर्ट व राज्य आयुष समिति, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। शिविर में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और पटना हाई कोर्ट के अन्य जज व पटना हाई कोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, हाई कोर्ट के कर्मी समेत अधिवक्ताओं ने भाग लिया। पटना हाई कोर्ट के जजों ने पटना हाई कोर्ट के शताब्दी भवन के लॉबी में योग शिविर में भाग लिया। वहीं, पटना हाई कोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, हाई कोर्ट के कर्मी समेत अधिवक्ताओं ने पटना हाई कोर्ट के पश्चिम छोर पर स्थित खुले लॉन में योग शिविर में भाग लिया। इस योग शिविर में अधिवक्ता संघों के पदाधिकरियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
बिहार राज्य बार काउंसिल भवन के सभागृह में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन विवेकानंद केंद्र की पटना शाखा के साथ संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। उक्त आशय की जानकारी बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा ने दी। पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट्स एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी योग शिविर में भाग लिया।
Very Happy World Yoga Day-2022 :
➖AnjNewsMedia