Accident Wazirganj GAYA: सड़क हादसे में महिला की मौत

शादी समारोह में जाने के क्रम में घटी घटना
Advertisement

Accident Wazirganj GAYA: सड़क हादसे में महिला की मौत, AnjNewsMedia

गया : वजीरगंज थानांतर्गत इटवां गाँव के पास घटी घटना। घटना 5 जून की शाम को एनएच- 82 गया- नवादा मुख्य पथ पर घटी। 

जाहिर हो इस घटना में 46 वर्षीय महिला की मृत्यु मौके पर हो गई। वे मानपुर प्रखंड के लोदीपुर गाँव की रहने वाली थी। 

Accident Wazirganj GAYA: सड़क हादसे में महिला की मौत, AnjNewsMedia


मृतक नीलम देवी के पति सुनील कुमार ने बताया कि बाइक से वजीरगंज के भूरा गाँव शादी समारोह मे भाग लेने जा रहे थे। उसी वक़्त अज्ञात वाहन ने इटवा ग्राम के नज़दीक बाइक में धक्का मार दी। जिसके वजह से घटना घटी। इसकी सूचना वजीरगंज थाना की दी गई है। 

Accident Wazirganj GAYA: सड़क हादसे में महिला की मौत, AnjNewsMedia

वहीं, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। घटना पीड़ित परिजन के घर पहुँच कर उन से भेंट की। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उन्हें साहस दें।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!