डीएम ने दी मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना के स्थल जांच का निर्देश
गया : मुख्य सचिव, बिहार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 के लिए कर्णकित राशि को योग्य अल्पसंख्यकों में ससमय वितरित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का स्थल जांच करने हेतु पंचायतवार एवं प्रखंडवार जांच दल का गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम का गाइडलाइन |
उक्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आवेदकों का स्थलीय जांच हेतु प्रखंडवार एवं पंचायतवार जांच टीम का गठन किया गया है, जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी एवं सहयोग हेतु सबंधित प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है एवं पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव तथा विकास मित्र को जांच हेतु लगाया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने अपने आवंटित क्षेत्र अंतर्गत सभी आवेदकों का स्थल जांच करते हुए स्थल जांच का पावती रसीद आवेदन की प्रति आवेदकों को प्राप्त कराते हुए पंचायतवार समेकित जांच प्रतिवेदन तथा स्थल जांच की पावती रसीद की कार्यालय प्रति अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, जिसके पश्चात सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायतवार जांच दल से प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं पावती रसीद दिनांक 11 जून, 2022 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, गया को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
विदित हो कि जिला चयन समिति द्वारा योग्य आवेदकों का साक्षात्कार का कार्य हेतु साक्षात्कार स्थल शहीद अब्दुल हमीद अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, सेवानगर, न्यू करीमगंज, गया को बनाया गया है, जहां तिथिवार सभी प्रखंडों के आवेदकों का साक्षात्कार/संविक्षा पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक किया जाएगा। तिथिवार साक्षात्कार कार्य निम्नांकित है –
✓ दिनांक 18 जून, 2022 को नगर प्रखंड के कुल 267 आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगा।
✓ दिनांक 20 जून, 2022 को प्रखंड अमस, बेलागंज, बाराचट्टी एवं डुमरिया के कुल 172 आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगा।
✓ दिनांक 21 जून, 2022 को प्रखंड शेरघाटी, गुरुआ, मानपुर, टिकारी, फतेहपुर, मोहनपुर के कुल 158 आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगा।
✓ दिनांक 22 जून, 2022 को प्रखंड इमामगंज, डोभी, वजीरगंज, गुरारू, बोधगया, अतरी, कोंच, खिजरसराय, नीमचक बथानी, बांकेबाजार, परैया एवं टनकुप्पा के कुल 100 आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगा तथा
✓ दिनांक 23 जून 2022 को सभी संबंधित प्रखंडों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार किया जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया जांच दल के द्वारा दिनांक 11 जून 2022 तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना है, जिसके आलोक में जांच के समय सभी आवेदक अपने अपने स्थाई पते पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे ताकि जांच दल जांच की प्रक्रिया पूरी कर सकें।
🙏🙏🙏