डूबने से हुई थी मौत ! मिला आपदा अनुग्रह राशि
सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने आश्रित को दी 4- 4 लाख की आपदा अनुग्रह राशि |
गया : ज़िले के वजीरगंज प्रखंड के दो लोगों की डूबने से मृत्यु होने पर उनके आश्रित माता को 4 -4 लाख रुपए आपदा अनुग्रह राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई है। जाहिर हो दखिनगांव ग्राम पंचायत के दखिनगांव के टोला बैजनाथपुर के निवासी थे मृतक अंकित कुमार, उनके आश्रित माता हैं विशाखा देवी।
वहीं, अमैठी ग्राम पंचायत के अमैठी के टोला महुएत बाजार के निवासी थे मृतक सोनू कुमार, उनके आश्रित माता हैं बेबी देवी।
विभागीय प्रक्रिया पूरा होने के बाद मृतक के आश्रितों को वजीरगंज प्रखंड के सीओ पुरुषोत्तम कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में दी 4- 4 लाख की आपदा अनुग्रह राशि। उस राशि से आश्रितों के परिजनों का होगा भरण- पोषण।
– AnjNewsMedia