आगामी 16 मई को ज्ञानस्थली बोधिवृक्ष की छांव में मनाई जाएगी बुद्ध जयंती
कार्यक्रम के अथिति होंगे रॉयल थाई कौंसल जनरल मिस अचरापन यावापरपस
दुनिया भर में शांति और सुख- समृद्धि के लिए की जाएगी कामना
Advertisement
16 मई 2022 को बुद्ध जयंती |
महामहिम राज्यपाल फागू चौहान बुद्ध जयंती के मुख्य अतिथि |
गया : आगामी 16 मई को बोधगया में मनाई जाएगी बुद्ध जयंती। जयंती के मुख्य अतिथि होंगे बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान। BTMC के सचिव एन दोरजे ने दी जानकारी।
ज्ञानस्थली बोधिवृक्ष की छांव में मनेगी जयंती |
भगवान बुद्ध की 2566वीं त्रिविध पावन जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी जारी है। जाहिर हो महात्मा बुद्ध के जन्म संबोधि प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण दिवस वैशाख पूर्णिमा को पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्ति स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
तैयारी में जुटे ज़िलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम |
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानस्थली बोधिवृक्ष की छांव में मनाई जाएगी जयंती। जिसकी पूरी तैयारी की गई है। इस मौके पर महाबोधि मंदिर सज- धज कर तैयार है। ज़िलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने जयंती की व्यापक व्यवस्था कर रखे हैं। वहाँ से देश- दुनिया में शांति की पैग़ाम दी जाएगी।
AnjNewsMedia : Tez Khabar ! Jordar Khabar |
His Excellency Governor Fagu Chauhan will be the chief guest of Buddha Jayanti. महामहिम राज्यपाल फागू चौहान बुद्ध जयंती के मुख्य अतिथि होंगे।
वहीं, कोलकाता के मिस अचरापन यावापरपस, रॉयल थाई कौंसल जनरल होंगे कार्यक्रम के अथिति।
इस मौके पर दुनिया भर में शांति और सुख- समृद्धि के लिए कामना की जाएगी।
➖AnjNewsMedia