GAYA NEWS- Wazirganj Good News : वजीरगंज में BTMC द्वारा निर्मित Public Toilet जल्द हीं होगा चालू

वजीरगंज को चकाचक बनाने की पहल, कामयाबी की ओर : चिंटूभईया

अतिक्रमण के मामले पर शौचालय को कोर्ट से मिली हरी झंडी 

शौचालय की फ़ाईल मैं देख ली हूँ, जल्द हीं होगा चालू : नगर निगम आयुक्त अभिलाषा 
Advertisement

आमजनों में है हर्ष 

GAYA NEWS- Wazirganj Good News : वजीरगंज में BTMC द्वारा निर्मित Public Toilet जल्द हीं होगा चालू, AnjNewsMedia
Public Toilet, Wazirganj
Btmc बोधगया के सौजन्य से निर्मित
शौचालय शीघ्र ही होगा Open  

गया : वजीरगंज तपोवन मोड़ पर स्थित Public Toilet जल्द हीं चालू होने वाला है। जिससे वजीरगंज स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुंदर होगा। यह शौचालय वजीरगंज बस पड़ाव के सटे ही है। जिससे लोगों एवं यात्रियों को काफी सुविधा होगी। शौचालय, महिला एवं पुरुष के लिए अलग- अलग है। जिसमे सारी सुविधाएँ बहाल है। वर्षों की समस्या का अब समाधान होने वाला है। अतिक्रमण का मामला भी रोड़ा बना था लेकिन उसका भी हल कोर्ट से निकल गया। वजीरगंज में बीटीएमसी द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय शीघ्र चालू हो जाएगा। 

GAYA NEWS- Wazirganj Good News : वजीरगंज में BTMC द्वारा निर्मित Public Toilet जल्द हीं होगा चालू, AnjNewsMedia
चिंटूभईया ने की वजीरगंज को चकाचक बनाने की पहल

उक्त जानकारी युवानेता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने दी। उन्होंने कहा बहुत जल्द हीं वजीरगंज के लोगों के वर्षों के सपने साकार होंगे। उन्होंने कहा वजीरगंज को चकाचक बनाने की पहल, कामयाबी की ओर बढ़ चला है। मेरा जो लक्ष्य है, उस पर सदैव मैं सक्रिय हूँ और रहूँगा।

जाहिर हो बहुत दिनों से उक्त शौचालय बन कर Ready है। लेकिन बीच में कुछ अड़चन आ गया था। जिसके वजह से शौचालय का उद्घाटन नहीं हो सका परंतु अब वह अड़चन खत्म होने वाला है। शौचालय को चालू होने की उम्मीद जगी है। गया नगर निगम भी जल्द हीं शौचालय को जनहित में खोलने के लिए तत्पर हैं। क्योंकि दखिनगांव गाँव नगर पंचायत में शामिल है। यह शौचालय इसी के क्षेत्राधिन है। ज्ञात हो अतिक्रमण को लेकर बहुत दिनों तक इस शौचालय का मामला कोर्ट में था परंतु कोर्ट से अब इस शौचालय को हरी झंडी मिल गई है। दखिनगांव ग्राम पंचायत के मुखिया राधिका देवी के प्रतिनिधि पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार ने उक्त जानकारी दी।

GAYA NEWS- Wazirganj Good News : वजीरगंज में BTMC द्वारा निर्मित Public Toilet जल्द हीं होगा चालू, AnjNewsMedia
अभिलाषा शर्मा, गया नगर निगम आयुक्त  

इस संबंध में गया नगर निगम के आयुक्त अभिलाषा शर्मा से भी अंज न्यूज मीडिया ने बातचीत की। नगर निगम के आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा शौचालय का फ़ाईल मैं देख ली हूँ, जल्द हीं चालू होगा। नगर निगम के माध्यम से जिसकी निगरानी होगी। 

GAYA NEWS- Wazirganj Good News : वजीरगंज में BTMC द्वारा निर्मित Public Toilet जल्द हीं होगा चालू, AnjNewsMedia
वर्षों की समस्या का अब हुआ समाधान

वहीं, इस मसले पर बोधगया BTMC के सचिव एन दोरजे ने कहा कि शौचालय चालू कराने का प्रक्रिया जारी है। मैं ने संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया हूँ। बहुत ही जल्द Toilet Open हो जाएगा। जाहिर हो यह Public Toilet, Btmc बोधगया के सौजन्य से निर्मित है।

इसी कड़ी में वजीरगंज प्रखंड के CO पुरुषोत्तम कुमार से भी बातचीत हुई तो उन्होंने कहा पॉजिटिव रिस्पांस है।  शौचालय शीघ्र ही Open होने की चांस है। 

शौचालय नहीं होने से लोगों एवं यात्रियों को होती थी बड़ी परेशानी। अब उसका पटाक्षेप होने वाला है। वजीरगंज बस पड़ाव के नजदीक ही यह शौचालय निर्मित है। 

शौचालय के रूप में जन सुविधाएं अब आमजनों को मिलेगी। लंबे दिनों की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है।


➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!