मोक्ष- अध्यात्म की नगरी
Advertisement
गया
गया : मोक्ष, अध्यात्म की नगरी तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र गया एवं बोधगया को और अधिक सौंदर्य बनाने, साफ सफाई की व्यवस्था करने, ड्रेनेज सिस्टम का विकास करने, पर्यटक, विदेशी सैलानियों के मूलभूत सुविधा यथा शौचालय, पेयजल व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी गया के साथ बैठक की गई।
पर्यटक केंद्र गया एवं बोधगया को सौंदर्य |
बैठक में बोधगया में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने तथा नाला निर्माण एवं सफाई हेतु गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में संवेदक द्वारा सही ढंग से ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण में कोताही बरते जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी अन्य संवेदक के माध्यम से कार्य कराने की आवश्यकता बताई गई है।
सैलानियों के मूलभूत सुविधा |
बैठक में बोधगया तथा गया शहरी क्षेत्र में पब्लिक टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था और अधिक संख्या में बनाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र एवं गया शहर को नो वेंडिंग जोन बनाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बोधगया को निर्देश दिया गया। साथ ही इन क्षेत्रों की निगरानी नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया।
फल्गु नदी के किनारे संभावना |
फल्गु नदी के किनारे कई बड़े-बड़े भवन बनाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है, जिससे नदी का अतिक्रमण होने की संभावना है तथा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच सकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बोधगया को निर्देश दिया गया कि वह इस बात की जांच करें कि सही मायने में नदी किनारे भवन बनाए जा रहे हैं तथा उससे संबंधित भूमि के कागजात की जांच कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बोधगया, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, अभियंता पीएचईडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बोधगया उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia