शादी समारोह में जाने के क्रम में घटी घटना
Advertisement
Advertisement
गया : वजीरगंज थानांतर्गत इटवां गाँव के पास घटी घटना। घटना 5 जून की शाम को एनएच- 82 गया- नवादा मुख्य पथ पर घटी।
जाहिर हो इस घटना में 46 वर्षीय महिला की मृत्यु मौके पर हो गई। वे मानपुर प्रखंड के लोदीपुर गाँव की रहने वाली थी।
मृतक नीलम देवी के पति सुनील कुमार ने बताया कि बाइक से वजीरगंज के भूरा गाँव शादी समारोह मे भाग लेने जा रहे थे। उसी वक़्त अज्ञात वाहन ने इटवा ग्राम के नज़दीक बाइक में धक्का मार दी। जिसके वजह से घटना घटी। इसकी सूचना वजीरगंज थाना की दी गई है।
वहीं, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। घटना पीड़ित परिजन के घर पहुँच कर उन से भेंट की। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उन्हें साहस दें।