Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023

गया/पटना/लखीसराय, 07 सितम्बर 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) Anj Media Update. Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023.

Contents hide

Anj | गया में मुख्यमंत्री का आगमन कल | अग्निवीर सेना भर्ती एवं MSME अपडेट न्यूज़ |  गया- पटना- लखीसराय

Latest खबरों में  Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 - Exclusive - Anj News Media
Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 – Exclusive – Anj News Media

1. सेना भर्ती कार्यालय “गया” के द्वारा दिनांक 30 अगस्त – 06 सितंबर 23 तक क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय ( बिहार एवं झारखंड) के मार्गदर्शन में बिहार के 11 जिलों; लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा के पुरूष अभ्यर्थियों के लिये सेना बहाली का आयोजन बोधगया के बिहार स्पेशल आर्मड पुलिस – 3 मैदान में किया गया।

Advertisement

Anj | सेना में शामिल होने के लिए युवाओं में दिखा भरपुर उत्साह

Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 - Exclusive - Anj News Media
Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 – Exclusive – Anj News Media

2. आज दिनांक 06 सितंबर 23 को अग्निवीर टेक्निकल ट्रेड के लिए सभी 11 जिलों के लगभग 900 युवाओं ने सेना बहाली की इस प्रक्रिया में भाग लिया। 08 दिनों तक चली सेना बहाली के दूसरे एवं तीसरे चरण की इस भर्ती प्रक्रिया में रिक्रूटिंग ऑफिस गया के अंतर्गत आने वाले 11 ज़िलों के युवा अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में शामिल होने के लिये काफी उत्साहित दिखे।

Anj | भर्ती प्राकीया में किन श्रेणियों के लिए शरीरिकदक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ

3. इस बहाली के दौरान के युवा अग्निवीर (जनरल डयूटी), अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टैक्निकल (SKT), अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं एवं आठवीं पास) श्रेणियों के अंतर्गत आयोजित शरीरिकदक्षता परीक्षा में शामिल हुए।

Anj | इस बार भर्ती प्रक्रिया में क्या अहम बदलाव हुए

4. भर्ती वर्ष 2023- 24 के लिए सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया में कई सकारात्मक बदलाव किये गए है। इस नवीनतम प्रक्रिया के अंर्तगत इस वर्ष दिनांक 17 अपैल – 26 अप्रैल 23 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में ” फर्स्ट फिल्टर” के रूप में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को सेना बहाली के अगले चरण में Physical Fitness Tests में मुल्यांकन हेतु बुलाया गया था।

Anj | संशोधित भर्ती प्रणाली के प्रति अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

5. अलग – अलग जिलों से इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों ने इस संशोधित भर्ती प्रक्रिया के प्रति संतोष जाहिर करते हुये इन सकारात्मक बदलावों की भरपुर सरहाना की और बताया कि इन अहम बदलावों के फलस्वरूप उनके सेना में शामिल होने के सपनो को एक नई दिशा और गति मिली है। यह नई भर्ती प्रक्रिया पहले से अधिक सरल एवं ऑटोमेटेड होने के कारण , इसमें मानव हस्तक्षेप के अवसर बहुत कम हो गए है।तमाम अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे दलालों के झांसे में ना आएं। सेना की भर्ती पूर्णतया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं योग्यता पर आधारित है।

Anj | इस सम्पूर्ण प्रकिया को सफल बनाने में स्थानीय एजेंसियों का सहयोग

6. सेना बहाली की इस सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान गया जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, बोधगया नगर परिषद, जिला अग्निशमन विभाग, जिला स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत डिवीजन बोधगया, स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी , स्थानीय सैन्य इकाइयों एवं बिहार स्पेशल आर्मड पुलिस -3 के पदाधिकारियों की तरफ से मिला सहयोग अति सराहनीय रहा है। इन सबके चलते इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कोई भी अप्रिय घटना देखने को नही मिली तथा सेना बहाली को पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं संचालित करने में अहम मदद मिली।

7. रैली स्थल पर सेना चिकित्सा अधिकारियों की टीम के द्वारा शरीरिकदक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लगातार मेडिकल जांच की जा रही है। मेडिकल जाँच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में अग्निवीर के रूप चयन होगा।

Anj | MSME (एमएसएमई) पटना द्वारा लखीसराय में उधमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गया किया

Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 - Exclusive - Anj News Media
Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 – Exclusive – Anj News Media

Anj | जाहिर हो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शिवसोना, लखीसराय स्थित सभागार में एक दिवसीय उधमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया। यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत, पटना कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे आयोजित की गई।

Anj | जिसका उद्देश्य, उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।

इस कार्यक्रम में अतिथि एवं विशेषज्ञ के रूप में डॉ. बिमलेश कुमार, प्राचार्य,गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शिवसोना, लखीसराय, सभापति कुमार, आर्थिक अन्वेषक, जिला उद्योग केंद्र, लखीसराय, संजित कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, पीएनबी, लखीसराय, विकास कुमार, अध्यक्ष, लखीसराय चैंबर औफ़ कॉमर्स, लखीसराय इत्यादि मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट झा ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I

सम्राट झा, सहायक निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुये उधमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम को आए हुए सभी अतिथियों ने संबोधीत किया एवं प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्शाहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दियाI

इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, लखीसराय के आर्थिक अन्वेषक सभापति कुमार ने उधमियों एवं भावी उधमियों को बिहार राज्य मे एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री उधमी योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला मे प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता मे जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे मे जानकारी दी एवं लखीसराय जिला मे विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

संजित कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, पीएनबी, लखीसराय ने जिला मे चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओ मे बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

मौके पर सम्राट झा ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन, उधमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के MSME (एमएसएमई) मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे।

माय एमएसएमई, उधम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन, एमएसई- सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।

Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 - Exclusive - Anj News Media

Anj ! Breaking ! गया में मुख्यमंत्री का आगमन कल ! प्रशासनिक तैयारी पूरी  

Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 - Nitish Kumar, Chief Minister of Bihar ! Exclusive - Anj News Media
Latest खबरों में Anj की ताजा खबर ! 3 News 2023 – Nitish Kumar, Chief Minister of Bihar ! Exclusive – Anj News Media

Anj ! जाहिर हो कल यानि 08 सितंबर को गया में होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उनका उद्घाटन और शिलान्यास का है कार्यक्रम। विभिन्न योजनाओं, सुखाड़ सहित पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 का भी करेंगे समीक्षा। इस दौरान विष्णुपद और महाबोधि मंदिर में पूजा- अर्चना भी करेंगे। प्रदेश की समृद्धि की कामना भगवान श्रीहर- श्रीहरि से करेंगे।

Anj ! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल 

Gaya DM Dr Thiyagrajan SM – SSP Gaya Ashish Bharti ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम उक्त दोनों कार्यक्रम स्थल पर किया है। कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम। BTMC नवनिर्मित भवन का करेंगे उद्घाटन तथा गया जी धर्मशाला का करेंगे शिलान्यास।
उक्त दोनों बड़ी योजनाओं का कार्यक्रम शानदार होगा ही, जबर्दस्त भी।

गयावासियों के चीरप्रतिक्षित सपने होंगे पूरे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलो से होगा उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम। जो ऐतिहासिक होगा। जो गया के विकास में चार- चाँद लगाएगा। गया के मोक्षभूमि और ज्ञान की भूमि पर उनका भव्य स्वागत ही तैयारी है। गया में उत्साह का माहौल है। और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त- दुरूस्त है।

देखिए ! गया डीएम तथा एसएसपी का पितृपक्ष राजकीय मेला महासंगम- 2023 की प्रशासनिक तैयारी

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!