Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़

गया, 3 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) Army Agniveer ! Agniveer Bharti 2023 के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बिहार के गया में Army Agniveer में भर्ती लिए दौड़ा।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल, रिक्रूटिंग डायरेक्ट्रेट, सेना मुख्यालय, नई दिल्ली ने बोधगया में आयोजित Army Agniveer अग्निवीर रैली स्थल का किया निरीक्षण
Advertisement

Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़ - Exclusive - Anj News Media
Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़ – Exclusive – Anj News Media

जाहिर हो एडिशनल डायरेक्टर जनरल, रिक्रूटिंग डायरेक्ट्रेट, सेना मुख्यालय ने दिनांक 03 सितंबर 23 को क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के मार्ग दर्शन में सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस -3 मौदान में आयोजित Army Agniveer अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का निरीक्षण किया तथा सेना बहाली से संबंधित तामाम प्रबंधों एवं गतिविधियों का जायजा लिया।

सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया एवं जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना

उन्होंने सेना बहाली की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यालय “गया” के द्वारा रैली संबंधित समुची व्यवस्था की भरपुर सराहना की और संतोष ज़ाहिर किया।

जिसमें अभ्यर्थियों की 1.6 किलोमीटर दौड़ हेतु बेहतरीन रानिंग ट्रेक, कानून व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली आयोजित करने के लिए बुनियादी ढांचा, वर्षा एवं गर्मी से बचाव हेतु उचित उपकरणों एवं पंडालों की व्यवस्था शामिल है।

बिहार के युवाओं में देश सेवा के प्रति जोश, जुनून एवं जज्बा  

Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़ - Exclusive - Anj News Media
Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़ – Exclusive – Anj News Media

रैली ग्राउंड पर अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के युवाओं में विश्व की उच्चतम परंपराओं वाली भारतीय सेना में Army Agniveer “अग्निवीर” के रूप में शामिल होकर देश सेवा के प्रति जोश, जुनून एवं जज्बा साफ तौर पर नजर आता है।

अलग- अलग जिलों से इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों ने इस नये रिक्रूटिंग सिस्टम के प्रति सन्तोष जाहिर करते हुये इन सकारात्मक बदलावों की भरपूर सराहना की और बताया की इन बदलावों के कारण उनके सेना में शामिल होने के सपनोँ को एक्
नई दिशा एवं गति मिली है।

Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़

आज किस ट्रेड के लिये हुए फिजिकल टेस्ट
Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़ - Exclusive - Anj News Media
Army Agniveer | Agniveer Bharti 2023 में युवाओं की भीड़ – Exclusive – Anj News Media

आज सेना बहाली के पांचवें दिन दिनांक 03 सितंबर 23 को अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्नीकल (SKT) ट्रेड के अंतर्गत फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए सेना भर्ती कार्यालय “गया” के अंतर्गत आने वाले बिहार राज्य के 11 ज़िलों , लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा के 900 जांबाज़ों ने आपने बुलंद हौसलों के साथ बोधगया के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस -3 मैदान में सेना बहाली में अपना जौहर दिखाया।

कल कौन होगा सेना बहाली में शामिल

कल दिनांक 04 सितंबर 23 सोमवार के दिन अग्निवीर टेक्निकल ट्रेड के लिये सभी 11 जिलों के युवा फिजिकल फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया में अपनी किस्मत की अजमाइश करेंगे।

सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा जारी अनिवार्य सूचना  

तेज बारिश एवं रैली स्थल पर अत्यधिक जल भराब के कारण अग्निवीर टेक्निकल ट्रेड के लिए दिनांक 04 सितंबर 23 को होने वाले फिजिकल फिटनेस टेस्ट की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इस ट्रेंड के लिए फिजिकल फिटनेस की संपूर्ण प्रक्रिया दिनांक 06 सितंबर 23 को सुबह 3 बजे से शुरू होगी।

अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में दिए गए पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 05 सितंबर 23 को ही आयोजित की जाएगी।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच की प्रक्रिया दिनांक 04 सितंबर 23 को सुबह 03 बजे की बजाय सुबह 06 बजे से आरंभ होगी।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!