*राष्ट्रपिता बापू की जयंती पर जागरूकता साइकिल रैली*
Advertisement
गया : राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सुअवसर पर निकाली गई जागरूकता साईकिल रैली। जागरूकता साइकिल रैली गया के जिला अतिथि गृह के प्रांगण से प्रारंभ होकर मिर्जा गालिब कॉलेज होते हुए गांधी मैदान का चक्कर लगाते हुए गांधी मंडप में समाप्त हुई। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह शामिल हुए तथा सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा, निदेशक, डीआरडीए, संतोष कुमार, ज़िला प्रोग्राम प्रबंधक, ज़िला स्वास्थ्य समिति, गया मनीष कुमार, एनसीसी के कैडेट्स, उतरी भारत से आए हुए अतिथि एवं अन्य गणमान्य नागरिक भाग लिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी व वरीय पदाधिकारियों ने स्वयं साइकिल पर सवार होकर निर्धारित रास्ते से चलकर गांधी मैदान पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाया। इस साइकिल यात्रा में संपूर्ण रास्ते में EAT RIGHT INDIA, आज से थोड़ा चीनी, नमक, तेल एवं बाहर के खाने को कम करने के नारे जन जागरूकता के लिए लगाए गए ये।
गांधी मंडप से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए सही खानपान एवं भोजन का सही मात्रा पर ध्यान देना जरूरी है, उन्होंने कहा कि *यह जीवन भगवान की देन है, इसे बर्बाद न होने दें* जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित आम जनता से अनुरोध किया कि वे सही मात्रा में सही भोजन लें, यह सेहत के लिए लाभदायक है। उन्होंने लोगों से अपनी सेहत पर ध्यान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान अच्छी सेहत के लिए सही और समुचित मात्रा में भोजन लेने एवं कुछ आवश्यक महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करनेवाले वीडियो क्लिप दिखाए गये। कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। विदित हो भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानव प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एवं नीति आयोग के अतिरिक्त सी०आई०आई०, एफ०आई०सी०सी०आई०, पी०एच०डी०, इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एन०सी०सी, नेहरू युवा केंद्र आदि के सहयोग से सही खानपान, गैर संचारी रोगों एवं कुपोषण के प्रति जन जागरूकता की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए साइकिल चालक दल के माध्यम से *स्वस्थ भारत यात्रा कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।