{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media

Balasore News : बालासोर ट्रेन दुर्घटना से संपूर्ण देशवासी शोकाकुल, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Contents hide
1 Balasore News : बालासोर ट्रेन दुर्घटना से संपूर्ण देशवासी शोकाकुल, उच्च स्तरीय जांच की मांग
1.1 Top News : बिहार में 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान

Top News : बिहार में 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान 

Top News – DM News – Heatwave News Gaya : गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने हीटवेव से बचाव तथा अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,  वरीय चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा सहित अन्य प्रखंड एवं पंचायत स्तर के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

Heatwave Gaya : जिला पदाधिकारी ने कहा कि मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के आलोक में अगले 15 दिनों तक गर्मी से कोई भी राहत नहीं है। टेंपरेचर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हीटवेव चलने का पूरी संभावना है इसे लेकर स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाएं को सभी पीएससी दुरुस्त रखें।

Advertisement

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media

Heatwave News Gaya : आपदा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के हीट वेब से संबंधित जो s.o.p. है उसका पूरी तरह से पालन कराना सुनिश्चित करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की पूरी व्यवस्था रखें यदि किसी कारण से पेयजल व्यवस्था बंद है तो उसे 24 घंटे के अंदर चालू करवाना सुनिश्चित करें।

     सभी पीएचसी में वाटर कूलर हर हाल में रखें। हीटवेव से आने वाले मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखें : DM 

उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में अलग से दो-दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसकी मोबाइल नंबर सहित सूची सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हर हाल में रखें। अगले 2 दिनों के अंदर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एंबुलेंस मालिकों को बुलाकर बैठक करते हुए यह सुनिश्चित कराएं कि यदि हीटवेव के मामला आने पर एंबुलेंस मालिक तुरंत रेस्पांड करें। साथ ही संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दायित्व होगा कि हीट वेब से ग्रसित मरीजों का टाइमली ट्रीटमेंट प्रारंभ करें।

इतनी भीषण गर्मी में कल का Cricket मैच के उद्घाटन कार्यक्रम को DM THIYAGARAJAN SM ने किया रद्द।  AnjNewsMedia से बातचीत के दौरान DM त्याग ने कहा अब अगली तिथि को होगा Cricket मैच का उद्घाटन। 

सभी चिकित्सक पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी को पूरा करें। अगले 1 माह तक पूरी अलर्ट मोड में सभी स्वास्थ्य व्यवस्था रहे।

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अगले 1 माह तक हर हाल में अपने मुख्यालय में बने रहें। हीटवेव से ग्रसित यदि कोई मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होते हैं, उस दौरान यदि आप की उपस्थिति नहीं पाई जाते है तो उस स्थिति में आप पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीप फ्रीजर पूरी तरह से चालू रखें साथ ही आइस पैक की पूरी व्यवस्था रखें, जो भी आवश्यक दवाएं हैं उसे पूरी मुकम्मल व्यवस्था रखें। वर्ष 2019 में हीटवेव की घटना को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पूरी सजग एवं जागरूक रहें।

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का अच्छे तरीके से निरीक्षण करावे तथा हीटवेव से संबंधित जो s&op है उनके अनुरूप सभी तैयारियां सुनिश्चित करावे।

हीटवेव से बचाव को लेकर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस०एम० में गया जिला वासियों से अपील किया है कि स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें.

  HEATWAVE : DM ने क्या कहा, वीडियो को देखें :- 

PLS WATCH THE RELATED VIDEO – GAYA DM’S HEATWAVE ADVISORY :

       सभी ANM अपने क्षेत्र में प्याऊ की पूरी व्यवस्था रखें : DM 

जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी प्राइवेट स्कूल तथा कोचिंग संस्थान हर हाल में सुबह 9:30 बजे के बाद पठन-पाठन कार्य बंद करवाना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील किया है कि अत्याधिक गर्मी तथा हीटवेव को देखते हुए सभी मोटरसाइकिल चालक तथा अन्य लोग दोपहर के दौरान यात्रा करने दो पहिया वाहन चलाने में परहेज करें।

उन्होंने आम जनों से अपील किया है कि स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हीटवेव से बचाओ संबंधित जारी किए गए एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करें।

15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान : 

  • गया ज़िला वासियो से अपील है कि आपदा विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी का शत-प्रतिशत पालन करें
  • सभी प्राइवेट विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान सुबह 9:30 बजे के बाद पठन-पाठन कार्यक्रम बंद रखें 

सभी दो पहिया वाहन चालकों से अपील है कि यथासंभव दोपहर के दौरान मोटरसाइकिल चलाने तथा मोटरसाइकिल से यात्रा करने पर परहेज करें। 

यथासंभव कम से कम Home से बाहर निकालें : 

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media

गया : गया जिले में गर्मी के महीने में गर्म हवाएं एवं लूं भी चलती है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है जो कभी-कभी तो जानलेवा भी साबित हो सकता है। ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिला वासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय:-
क्या करें:-

  •    ● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें।
  •    ● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें। 
  •    ● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।
  •    ● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।
  •    ● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।
  •    ● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।
  •    ● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।
  •    ● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें – 

  •    ● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।
  •    ● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।
  •    ● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।
  •    ● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।
  •    ● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।
  •    ● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।
  • लू लगने पर क्या करें :
  •    ● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।
  •    ● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।
  •    ● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।
  •    ● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।
  •    ● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 
  •    ● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

 Balasore News : बालासोर ट्रेन दुर्घटना से संपूर्ण देशवासी शोकाकुल, उच्च स्तरीय जांच हो : कांग्रेस

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media

Balasore News Today Live – बालासोर ट्रेन हादसा दुखद : उड़ीसा के बालासोर में कोरमांडल एक्सप्रेस, बंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट, तथा मालगाड़ी के आपस में टकराने की हृदय विदारक घटना में अभी तक 400 से ज्यादा लोग की मृत्यु होने,1000 से ज्यादा लोगो के घायल होने से संपूर्ण देशवासी मर्माहत एवम शोकाकुल है। 

Balasore News Today Live – बालासोर ट्रेन हादसा दुखद : 

Balasore News : आज कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में रेल दुर्घटना में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए कैंडल जला कर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से मृतक के परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया।

Balasore News Today – बालासोर ट्रेन हादसा दुखद ! जाँच की उठी मांग : 

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे साहब के आह्वान के बाद उड़ीसा कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता यथा संभव मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंच कर काम कर रहे है ।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,, दामोदर गोस्वामी, राजीव रंजन, विपिन कुमार, उदय शंकर पालित, मो समद, असरफ इमाम, शिव कुमार चौरसिया, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा की एक साथ तीन ट्रैक पर चल रही ट्रेन के टकराने की घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी किया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में एंटी कोलेजन डिवाइस नहीं लगे रहने के कारण एवम् सिग्नल सिस्टम खराब होने से ऐसी हृदय विदारक हादसा होने की बाते सामने आ रही है।

नेताओ ने कहा की मोदी सरकार में रेलवे सुरक्षा कवच, वन्देमातरम ट्रेनें का चलना शुरू हो गई है, बुलेट ट्रेन चलने की बाते हो रही है, तो दूसरी ओर तीन ट्रेनों का एक साथ टकराना, आश्चर्य जनक बाते है ?

नेताओ ने सभी मृतकों को 20, 20 लाख मुआवजा एवम् घायलों को समुचित इलाज कराने की मांग सरकार से किया है।

For emergency contact pertaining to Rail accident yesterday : 

For KGP Rly Hospital : 

  • ……………………………
  • Kundan 919474970783
  • Sanjay 917076264843
  • Chandan 8617536129
  • Sudip 9933030188
  • Ranit  7797340540
  • Sukumar 9749501875
  • Subrata 9832174627
  • Nilotpal 8001129995
  • Babu 9932281218
  • …………………………….
  • Amitava 954818334
  • D Kumar 7001055780
  • Mukul 9614122904
  • Durmad 9434894221
  • For general contact : 
  • …………………………………
  • Tapas 9434025152
  • Bijoy 9083779260
  • Sabuj  9933750692

बालासोर ट्रेन दुर्घटना से हताहत : जिन भी भाइयों को इमरजेंसी नंबर चाहिए। यहां डिस्प्ले पर दिया गया है। 

इस दुर्घटना से जिनका भी अपना परिवार खोया है। उनके प्रति हम लोग अपने दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की ओर से कोलकाता कमेटी की ओर से अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। 

POLICE BREAKING NEWS : 

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media
अनवरत प्रस्तुति

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 02.06.2023 कोः-

  • 01. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  बलीराम चौधरी, पे0 टनक चौधरी, सा0 करमनचक, थाना मुफस्सिल जिला  गया को 9.75 ली0 विदेशी शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 614/23 दिनांक 02.06.2023, धारा- 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर   अग्रतर कारवाई की जा रही है।
  • 02. डुमरिया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  मनोजनी देवी, पे0 विशेशर प्रजापत, सा0 भंगिया, 02. सुनिता देवी, पे0 गोरे लाल, सा0-सुजी दोनों थाना डुमरिया जिला  गया को 7.160 ली0 विदेशी शराब एव देशी शराब 15 ली0 के साथ  गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डुमरिया थाना काण्ड संख्या 55/23 दिनांक 02.06.2023, धारा- 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर   अग्रतर कारवाई की जा रही है।
  • 03. परैया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 25 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे परैया थाना काण्ड संख्या 221/23 दिनांक 02.06.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर   अग्रतर कारवाई की जा रही है।
  • 04. शेरघाटी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 25.83 ली0 विदेशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 572/23, दिनांक 02.06.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
  • 04. आंती थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 5 ली0 देशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे आंती थाना काण्ड संख्या 47/23, दिनांक 02.06.2023, धारा-272/273 भा0द0वि0 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलूस निकाला : 

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media
मशाल जुलूस : Gaya Congress
Top News- Sakshi Malik : दिल्ली में महीनों से कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, कांग्रेस सेवादल, इंटक के नेता कार्यकर्ता ने मशाल जुलूस निकाला।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष विपिन बिहारी सिन्हा, मनोज कुमार मालाकार,कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, एन एस यू आई के अध्यक्ष रचित कुमार, आकाश तिवारी, मो समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, आदि गया के आजाद पार्क से मशाल जुलूस निकाला जो जी बी रोड, कोतवाली,  होते हुए टावर चौक पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया।

PLS WATCH THE RELATED VIDEO :

नेताओ ने कहा की देश की शान बढ़ाने वाली ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान विगत कई महीनो से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हे नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन दिल्ली पुलिस जोर, जबरदस्ती कर हटा दिया तथा अनलोगो पर बनावटी मुकदमा भी दर्ज कर दिया है, जिससे संपूर्ण भारत वर्ष के लोग आक्रोशित है।
नेताओ ने कहा की मोदी  सरकार का नारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है, आज देश की बेटियां जो ओलंपिक पदक विजेता है, वो उस पदक को गंगा में बहाने तक को आतुर है, उसके बाबजूद प्रधानमंत्री गूंगे, बहरे बने हुए है, तथा ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।

CM ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

{Balasore News} | {बालासोर ट्रेन हादसा दुखद} | [Balasore Train Accident Tragic] | (Top News) | (Gaya: 15 जून तक गर्म हवा/ हीटवेब का पूर्वानुमान) | {DM News} | (Top News Today)- Anj News Media
CM VC TODAY : GAYA DM IN VC MEETING
मुख्य बिन्दु : 
  • • बाढ़ और सुखाड़ दोनों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग के अधिकारी और जिलाधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहें ।

  • • सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय। आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।

  • • हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है। मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी।

  • • जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें उसके अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें। वे क्षेत्रों में जाएं और वस्तु स्थिति की जानकारी लें, प्रखंड स्तर पर लोगों से मीटिंग करें और उन्हें सतर्क करें ।

  • जिलाधिकारी क्षेत्र में लोगों से बात करें और पिछले वर्षों में आपदा की स्थिति में किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए आपदा से निपटने हेतु कार्ययोजना बनाएं।

  • • भू-जलस्तर पर नजर रखें और पेयजल का इंतजाम रखें। हर घर नल का जल योजना से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे पूरी तरह मेंटेन रखें।

  • • जल – जीवन – हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं, इसकी सतत् निगरानी करें और इसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें।

  • • निजी मकानों में भी लोगों को छतवर्षा जल संचयन के लिए प्रेरित करें।
  • • नदियों के गाद की उड़ाही एवं शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से कार्य करें। इससे बाढ़ का खतरा भी कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी साथ ही सिंचाई कार्य में और सुविधा होगी।

  • • राज्य सरकार बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है, इसे ध्यान में रखते हुये सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें ।
CM VC NEWS : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 01 अणे मार्ग स्थित ‘लोक संवाद में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान VC के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक भी जुड़े रहे।
बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने इस वर्ष मॉनसून सत्र के दौरान वर्षापात के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया कि मॉनसून के दौरान देश में सामान्य से कम, 96 प्रतिशत औसत वर्षा होने का पूर्वानुमान है। 
बिहार में औसत 952 मिलीमीटर वर्षा होने का पूर्वानुमान है जो कि सामान्य से थोड़ा कम है। जून माह में बिहार में पहले होनेवाले वर्षा के अनुपात में इस बार 35 से 55 प्रतिशत ही वर्षा होने की संभावना है। 

जून के तीसरे सप्ताह में बिहार में मॉनसून के प्रवेश करने की संभावना है।

बैठक में आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संभावित बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारियों से संबंधित मुख्य बातों की जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) के अनुसार बाढ़ पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। सभी जिलों एवं संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। 
उन्होंने नाव संचालन, पॉलिथिन शीट, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स / फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग सह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूनीश चावला, लघु जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव रवि मनु भाई परमार, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, ऊर्जा सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पंचायती राज विभाग की अपर सचिव प्रीति पोंगरिया ने अपने-अपने विभागों द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बाढ़ और सुखाड़ दोनों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग के अधिकारी और जिलाधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहें । आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी नदियों को आपस में जोड़ने की कार्ययोजना बनाएं।
नदियों के गाद की उड़ाही एवं शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से कार्य करें इससे बाढ़ का खतरा भी कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी, साथ ही सिंचाई कार्य में और सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भू-जलस्तर पर नजर रखें और पेयजल का इंतजाम रखें। हर घर नल का जल योजना से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे पूरी तरह मेंटेन रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर कार्य किए जा रहे हैं, इसकी भी सतत् निगरानी करें और इसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। निजी मकानों में भी लोगों को छतवर्षा जल संचयन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष गर्मी ज्यादा है। 
इसे ध्यान में रखते हुये सभी प्रकार की तैयारी रखें और लोगों को सचेत करें। 
आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, उससे बचाव के लिए त्वरित कार्रवाई करें। लू से बचाव के लिए भी सभी व्यवस्था रखें और लोगों को अलर्ट करें। हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है। मुस्तैदी के साथ सभी लोग लगे रहेंगे तो आपदा की स्थिति में लोगों को राहत मिलेगी। सभी संबद्ध विभाग जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर वस्तु स्थिति की जानकारी लें और उसके आधार पर कार्य करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों की स्थिति का आकलन करें उसके अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण रखें। जिलाधिकारी क्षेत्रों में जाएं और वस्तु स्थिति की जानकारी लें। वे प्रखंड स्तर पर लोगों से मीटिंग करें और उन्हें सतर्क करें। जिलाधिकारी क्षेत्र में लोगों से बात करें और पिछले वर्षों में आपदा की स्थिति में किए गए कार्यों को भी ध्यान में रखते हुए आपदा से निपटने हेतु कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि
राज्य सरकार बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है, इसे ध्यान में रखते हुये सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें। बैठक में मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मानव संचालन प्रक्रिया-2023’ का विमोचन किया।
बैठक में VC (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अपने-अपने जिलों में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारियों के संबंध में जानकारी दी साथ ही आश्वस्त किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलेंगे, जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे और उसके अनुसार समस्याओं का समाधान करेंगे।
बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ० रामानंद यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, संबद्ध विभाग के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं एन०डी०आर०एफ० और एस०डी०आर०एफ० के पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे।

   गया ज़िला के समीक्षा के दौरान : 

गया जिला के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 188 पंचायत के 2602 वार्ड में 2592 वार्ड में कार्य पूर्ण किया गया है तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कुल 144 पंचायतों में 1970 वार्ड में से 1941 वार्ड में कार्य पूर्ण किया है।
छुटे हुए बसावट जो 1602 टोला है बसावट वाले क्षेत्रों में तेजी से पानी उपलब्ध कराने के लिये कार्य किया जा रहा है।
किसी भी टोली में पानी सप्लाई बंद ना रहे इससे निगरानी हेतु प्रखंड टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर इसका प्रतिवेदन लिया जाता है जहां भी नल जल योजना बंद पाई जाती है तुरंत 24 घंटे के भीतर ही मरम्मत करते हुए पानी सप्लाई शुरू करवा दी जाती है।
बैठक में निर्देश दिया गया कि हर पंचायत के हर वार्ड में नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई चालू रहे, इसका पूरा निगरानी रखना सुनिश्चित कराएं ताकि एक भी घर को पानी ना मिलने की शिकायत ना मिले।
पीएचईडी विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान समय में भूगर्भ जल स्तर 35.23 फीट नीचे है।
अत्यधिक गर्मी पड़ने पर आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से भी जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। पीएचडी के पास 67 टैंकर, नगर निगम के पास 33 टैंकर, नगर पंचायत बोधगया के पास 4, नगर पंचायत टिकारी 3, नगर पंचायत शेरघाटी 2 टैंकर, इस प्रकार जिले में कुल 109 टैंकर पूरी तरह चालू अवस्था मे है। पीएचडी द्वारा 162 टोलो में तीन पालियों में जलापूर्ति आम जनों तक उपलब्ध करा रही है तथा जिस स्थान से जल की समस्या से संबंधित शिकायतें प्राप्त होती है। वहां तुरंत टैंकर मुहैया कराया जाता है। जल संकट वाले टोलो पर लगातार निगरानी भी रखी जा रही है।
जिले में सार्वजनिक चापाकल मरम्मत हेतु 55 गैंग द्वारा कुल 8158 चापाकल को मरम्मत कराया गया है, शेष चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करवाने का कार्य किया जा रहा है।
जिले में पशुओं को पानी पिलाने हेतु 27 कैटल ट्रफ में से 19 कैटल ट्रफ चालू है। पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बीमार पशुओं को उपचार तथा सभी जिलों में पशु दवा की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में हीटवेव को लेकर निर्देश दिया गया कि सभी अस्पतालों पर विशेष नजर रखें। स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग के हीटवेव से संबंधित जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह अनुपालन सभी सरकारी अस्पतालों में करवाना सुनिश्चित करें। सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करावे।
नगर विकास एवं आवास विभाग के समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि नालों की सफाई तेजी से करवाएं। जलजमाव तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित करावे।
अंत में मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस वर्ष अप्रैल माह से ही दिन प्रतिदिन काफी तेजी से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसलिए अपने जिले के क्षेत्रों में लगातार स्थिति का जानकारी एवं निगरानी रखें। हर हाल में अंतिम लोगों तक सहायता उपलब्ध कराने हेतु पूरी तैयारी रखें। मनरेगा के तहत कार्य करने वाले कामगारों/ मजदूरों को भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह एवं शाम में कार्य करवाएं।

– Anj News Media Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!