[BEST NEWS TODAY LIVE]- ANJ NEWS MEDIA | {DM Top News}

DM ने Public की सुनी समस्या

[BEST NEWS TODAY LIVE]- ANJ NEWS MEDIA | {DM Top News}
DM ने पब्लिक की सुनी समस्याएं

गया : गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश रहने के कारण आज जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्ति काफी दूरस्थ क्षेत्र से आए रहने की सूचना पर ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उन सभी व्यक्तियों को समाहर्ता के गोपनीय आवास में बुला कर उनकी समस्याओं को सुनी। 

Advertisement

[BEST NEWS TODAY LIVE]- ANJ NEWS MEDIA | {DM Top News}
पब्लिक की फरियाद सुने DM ! निदान का दिया आदेश

आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 20 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/ मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। 

उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

[BEST NEWS TODAY LIVE]- ANJ NEWS MEDIA | {DM Top News}
जिले के 4 टॉप विद्यार्थियों से मिले DM !
उन्हें दिये आशीर्वाद 

इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में गया जिले के 04 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

●रामप्यारे सिंह हाई स्कूल कंचनपुर मोहनपुर के अंजली कुमारी ने पूरे बिहार में 480 अंक के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है। 

●केदार नाथ हाई स्कूल तरवां वजीरगंज के अर्चना कुमारी ने पूरे बिहार में 477 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।

●हाजी मुहम्मद अहसन अली हाई स्कूल जमहेता फतेहपुर के रवि कुमार ने पूरे बिहार में 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

●उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल बसेता इमामगंज के सूरज कुमार ने पूरे बिहार में 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

ज़िलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम में आज इन सभी गया के चार टॉपर्स विद्यार्थियों से समाहर्ता के गोपनीय आवास में उन्हें बारी-बारी से मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। 

DM Thiyagarajan SM ने बारी- बारी से बातचीत की तथा उनसे जानकारी लिया कि भविष्य में वह क्या पढ़ना चाहते हैं और क्या बनना चाहते हैं। 

विद्यार्थियों की बात सुनकर जिलाधिकारी ने काफी खुशी व्यक्त किया तथा और मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करने को कहा। उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर सभी छात्रों के परिजन एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे।

[BEST NEWS TODAY LIVE]- ANJ NEWS MEDIA | {DM Top News}
पानी की समस्या की सूचना

गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत लखैपुर के पथरा अनुसूचित टोला में चापाकाल खराब होने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या की सूचना आज पूर्वाहन में प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बीडीओ मोहनपुर को मामले की जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

निर्देश के आलोक में बीडीओ मोहनपुर द्वारा बताया गया की उक्त पंचायत में कुल 3 चापाकाल है, जिसमे से 2 चापाकाल की मरम्मती करवा दी गई है तथा शेष 1 चापाकाल मरम्मत योग्य नहीं है। 

साथ ही पथरा पंचायत में निजी 4 चापाकाल का भी जायजा लिया गया और सुचारू रूप में पाया गया। वर्तमान में वहां का जल स्तर लगभग 23 फीट है एवं पानी की कोई समस्या नहीं है।

Police News :- 

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन, तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। 

सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है 

इसी क्रम में दिनांक 07.04.2023 कोः-

01. खिजरसराय, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय थाना को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त अमित कुमार, पे0 जयराम यादव, सा0 फतेहपुर थाना बेलागंज 02. छोटु कुमार, पे0 तपेश्वर यादव, सां0 जगदिशपुर, थाना खिजरसराय दोनों  जिला गया को अवैध बालु लदा हुआ 01 ट्रैक्टर  के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0 147/23 दिनांक 06.04.2023 धारा- 379/411 भा0द0वि एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. गुरारू थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु गुरारू थाना को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त बिट्टु कुमार, पे0 रामवली यादव, सा0 रामापुर, थाना गुरारू जिला गया को अवैध बालु लदा हुआ 01 ट्रैक्टर  के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

इस संबंध में गुरारू थाना कांड सं0 68/23 दिनांक 06.04.2023 धारा- 379/411 भा0द0वि एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!