BIG BREAKING | GAYA DM STRICT ACTION | रिश्वतखोरी के आरोप में रद्द किया जाएगा रिश्वतखोर कर्मी का ठेका : डीएम

घूसखोरी के आरोप में अभिलेखागार में कार्यरत कर्मी उस्मान खान का संविदा रद्द करने का डीएम ने दिया आदेश 

डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा किसी भी कार्यालय में इस तरह का मामला बर्दाश्त नहीं होगा, शिकायत मिलने पर होगी कठोर कार्रवाई

BIG BREAKING | GAYA DM STRICT ACTION | रिश्वतखोरी के आरोप में रद्द किया जाएगा रिश्वतखोर कर्मी का ठेका : डीएम, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन ने की
रिश्वतखोर कर्मी पर कठोर कार्रवाई
 


गया : अभिलेखागार गया कार्यालय में कागजात निकालने के लिए मांगे जाते हैं रुपये से संबंधित वायरल वीडियो के आधार पर जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी अभिलेखागार से संबंधित मामले पर गंभीरता से जांच कराने का निर्देश दिया है।

प्रथम दृष्टया अभिलेखागार में  संविदा पर दफ्तरी पद में कार्यरत उस्मान खान को संविदा रद्द/ संविदा समाप्त करने का सख्त आदेश दिया है साथ ही अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री आरुप जो विगत 3 माह से  मुख्यालय से बाहर ट्रेनिंग में हैं, उनके स्थान पर वरीय उप समाहर्ता सुश्री अमृता ओशो को अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।

BIG BREAKING | GAYA DM STRICT ACTION | रिश्वतखोरी के आरोप में रद्द किया जाएगा रिश्वतखोर कर्मी का ठेका : डीएम, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया :
तेज़ खबर ! जोरदार खबर 

 

इसके अलावा जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार को सख्त निर्देश दिया है कि संबंधित मामले पर एक कमिटी बनाकर विस्तार पूर्वक जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं साथ ही दोषी पाए जाने वाले तथा गड़बड़ करने वाले कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु प्रेषित करें।

जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी कार्यालय में इस तरह का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं से शिकायत मिलने पर उसे जांच कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गया समाहरणालय में शोक सभा

BIG BREAKING | GAYA DM STRICT ACTION | रिश्वतखोरी के आरोप में रद्द किया जाएगा रिश्वतखोर कर्मी का ठेका : डीएम, AnjNewsMedia
एक कर्मी की आकस्मिक मृत्यु पर 
गया समाहरणालय में शोक सभा
समाहरणालय परिवार शोक संतप्त

अपार दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि धर्मेश कुमार, उच्चवर्गीय लिपिक, राष्ट्रीय बचत कार्यालय, गया का दिनांक 14.07.2022 को 1:04 बजे पूर्वाहन में आकस्मिक मृत्यु हो गई है। धर्मेश कुमार की आकस्मिक मृत्यु से पूरा समाहरणालय परिवार शोक संतप्त है।  

उनकी असामयिक मृत्यु पर इस दुःख की घड़ी में सम्पूर्ण समाहरणालय परिवार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करने एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए यह कामना है कि ईश्वर उनकी आत्मा की शांति सहित उनके शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। 

BIG BREAKING | GAYA DM STRICT ACTION | रिश्वतखोरी के आरोप में रद्द किया जाएगा रिश्वतखोर कर्मी का ठेका : डीएम, AnjNewsMedia
समाहरणालय में हुआ शोक सभा का आयोजन

शोक सभा में उपस्थित अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत मो० जाकिर हुसैन, जिला परिवहन पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!