BIG BREAKING GayaDM- Due to the action of the administration, there was a stir in the illegal mining mafia : प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप

अवैध खनन में शामिल वाहनों को प्रशासन ने किया जब्त

जप्त वाहनों से वसूले तक़रीबन 9.50 लाख 

BIG BREAKING GayaDM- Due to the action of the administration, there was a stir in the illegal mining mafia : प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप, ANJNEWSMEDIA
अवैध खनन रोकने के लिए
जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई 
Advertisement

गया : जिले भर में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी त्यागराजन की पहल पर चल रही है विशेष छापेमारी अभियान। 

जाहिर हो सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। इसी कड़ी में आज ज़िले के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के विरुद्ध औचक छापेमारी की गई।

जिसमें बड़ी संख्या में बालू एवं गिट्टी( पत्थर) लदे ट्रक एवं ट्रक्टर को जप्त किया गया है। जप्त किये गए वाहन इस प्रकार है :-

  •        सरबहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टोन चिप्स लदे 01 हाइवा को जप्त किया गया है। साथ ही 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
  •        फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रकटर को जप्त किया गया है।
  •          बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 हाइवा को जप्त किया गया।
  •         बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बालू लदा 01 ट्रकटर को जप्त किया गया है।
  •        इमामगंज थाना क्षेत्र के बालू लदा 02 ट्रकटर को जप्त किया गया है। साथ ही 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया।
  •        खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टोन चिप्स लदा 02 हाइवा को जप्त किया गया है। साथ ही 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा खिजर सराय थाना क्षेत्र में ही बालू लदे एक हाईवा को जप्त करने के साथ दो व्यक्तियों पर गिरफ्तारी भी की गई है।

BIG BREAKING GayaDM- Due to the action of the administration, there was a stir in the illegal mining mafia : प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप, ANJNEWSMEDIA
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

जप्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा जप्त वाहनों के विरुद्ध जुर्माना वसूलने का कार्य किया जा रहा है। जाहिर हो खनन विभाग द्वारा कुल 09.50 लाख रूपया की जुर्माना वसूला गया।


– अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!