Bihar: Covid Tikakaran Mahabhiyan

कोविड टीकाकरण महाभियान

Bihar: Covid Tikakaran Mahabhiyan, AnjNewsMedia
गया ज़िले में टीकाकरण
1,50,000 लक्ष्य : DM Gaya

आज सम्पूर्ण बिहार राज्य में कोविड 19 टीकाकरण महाभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूरे बिहार में 25 लाख टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे गया ज़िले में 1,50,000 लक्ष्य निर्धारित है। 

Advertisement
Bihar: Covid Tikakaran Mahabhiyan, AnjNewsMedia
टीकाकरण
महाभियान

विदित हो कि गया ज़िले में 700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गए हैं, जो पूर्वाह्न 08 बजे से प्रारंभ है। प्रत्येक पंचायत में दो दो टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं ताकि लोगों को टीकाकरण हेतु ज़्यादा दूर न जाना पड़े। इसी परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा मानपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रसलपुर पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र एवं बारागंधार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रहे कोविड टीकाकरण कार्य का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन की उपलब्धता, कोरोना टीका हेतु ग्रामीणों की दिलचस्पी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी को बताया गया कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं ग्रामीणों द्वारा स्वयं टीकाकरण केंद्र पर आकर टीका लगवाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण हेतु जो भी ग्रामीण आ रहे हैं, उन्हें टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक अवलोकन हेतु टीकाकरण केंद्र पर ही रखें। साथ ही कोविड 19 टीकाकरण कार्ड भी देना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें टीका के द्वितीय डोज़ की तिथि मालूम हो सके। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि वैक्सीन कम पड़ जाए, तो अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा ज़िला अस्पताल से संपर्क स्थापित कर अतिरिक्त वैक्सीन मंगवाना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को बिना टीका लिए वापस न जाना पड़े। 
Bihar: Covid Tikakaran Mahabhiyan, AnjNewsMedia
टीकाकरण

इसके उपरांत मानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत सरकार भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की इस क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया कि यदि टीकाकरण कार्य पूरा हो जाए फिर भी निर्धारित समय तक टीकाकरण केंद्र पर रहना अनिवार्य है।

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि टीकाकरण संबंधी इंट्री पोर्टल पर की जा रही है। *गया ज़िले में आज लगभग 1 लाख 10 हज़ार टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।

विदित हो कि गया ज़िले में 700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गए हैं, जो पूर्वाह्न 08 बजे से प्रारंभ है। प्रत्येक पंचायत में दो दो टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं ताकि लोगों को टीकाकरण हेतु ज़्यादा दूर न जाना पड़े। 

             आज जिन प्रखंडो ने कोविड टीकाकरण में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है, उनमें – बोधगया, टिकारी, बाँकेबाज़ार, शेरघाटी एवं गुरुआ शामिल है।

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा गया जिला को टीकाकरण महाअभियान के लिए 1,15,000 का लक्ष्य दिया गया, जिसके विरुद्ध 1,10,000 की उपलब्धि को प्राप्त कर लिया गया है।

              निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!