Bihar Intermediate Annual Exam: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 की व्यापक तैयारी : डीएम त्याग

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की व्यापक तैयारी
Advertisement

1 फरवरी से 14 फरवरी तक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित : डीएम त्याग

गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 के अवसर पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था, परीक्षा संचालन तथा परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने हेतु जिला दंडाधिकारी सह मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक, गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ समाहरणालय सभागार में ब्रीफिंग की गई। Intermediate Annual Exam 2022.

Bihar Intermediate Annual Exam: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 की व्यापक तैयारी : डीएम त्याग, DM Gaya, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन ने की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा
की तैयारी की गहन समीक्षा

बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर 14 फरवरी 2022 तक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 से 12:45 अपराहन तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 1:45 से अपराहन 5:00 बजे तक संपन्न होगा। परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालन हेतु कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमे गया सदर अनुमंडल अंतर्गत 52 परीक्षा केंद्र, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 4, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 6 तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 68396 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमे 36161 छात्र तथा 32235 छात्राएं हैं।

जिला पदाधिकारी ने कहा की जो परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने आएंगे उन्हें भी अनुमति दी जाएगी।

ब्रीफिंग में बताया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन हेतु चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सदर अनुमंडल अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रामना गया, उर्दू कन्या उच्च विद्यालय मारूफगंज, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत ठाकुर मुनेश्वर सिंह हाई स्कूल तथा नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत यशवंत उच्च विद्यालय खिजरसराय शामिल हैं।

Bihar Intermediate Annual Exam: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 की व्यापक तैयारी : डीएम त्याग, DM Gaya, AnjNewsMedia
डीएम त्याग ने की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा
की तैयारी की समीक्षा

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से 12 सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री राजीव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विकास कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित राजन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुदामा महतो, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती आरूप, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी टिकारी श्री प्रहलाद लाल, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी श्री इष्ट देव महादेव तथा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी श्री नरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं।

Bihar Intermediate Annual Exam: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 की व्यापक तैयारी : डीएम त्याग, DM Gaya, AnjNewsMedia
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारी
बैठक में शामिल पदाधिकारीगण 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन के उद्देश्य से 23 गश्ती दल दंडाधिकारी तथा 65 स्टैटिक दंडाधिकारी/ महिला दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमण करेंगे तथा विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे साथ ही सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केंद्रों के परिधि में धारा 144 लगाने तथा उसे अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की आवासन क्षमता के निर्धारण के क्रम में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश दिया। सभी परीक्षार्थी मास्क का नियमित उपयोग करेंगे।

बैठक में नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित सभी वीक्षक, केंद्राधीक्षक सहित अन्य कर्मचारी तथा पदाधिकारी गण पहचान पत्र पहनकर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि परीक्षा के पूर्व तथा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत  परीक्षार्थियों को जाम इत्यादि का दिक्कत न हो, इसलिए सभी चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे। 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती अमृता ओसो, वरीय उप समाहर्ता रहेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631-2222253 एवं पी०आई0आर० का दूरभाष संख्या- 2220207 है। उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यकता अनुसार  केंद्राधीक्षक/गश्ती दल दंडाधिकारी उपरोक्त दूरभाष पर सम्पर्क करते हुए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Intermediate Annual Exam: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 की व्यापक तैयारी : डीएम त्याग, DM Gaya, AnjNewsMedia
डीएम त्याग ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा
की सफल आयोजन के लिए दिए कई टिप्स

जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अनुपात में पर्याप्त संख्या में बेंच एवं डेस्क उपलब्ध कराएं।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना सख्त वर्जित रहेगा।  सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला छात्राओं के लिए फ्रिस्किंग के लिए अलग व्यवस्था रखें। सभी परीक्षार्थियों को विनम्र पूर्वक व्यवहार करें साथ ही अच्छी तरह से फ्रिस्किंग करें।

Bihar Intermediate Annual Exam: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2022 की व्यापक तैयारी : डीएम त्याग, DM Gaya, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia ! तेज़ खबर, जोरदार खबर 

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें। पी०ए० सिस्टम के माध्यम से परीक्षार्थियों को अवश्य सूचनाएं उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के सीटिंग अरेंजमेंट की सूची पर्याप्त जगह पर चिपकाए ताकि छात्रों को सीट खोजने में सहूलियत हो सके। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुंचे इसे सुनिश्चित कराएं।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,  अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्राअधीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!