गया, 12 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) Bihar Police 2023 में की कड़ी कार्रवाई। शराब माफियाओं में हड़कंप मची हुई है। SSP Gaya के निशाने पर है माफिया।
Bihar Police 2023 | गया एसएसपी की विशेष पहल ला रही रंग

Bihar Police 2023 की विशेष पहल सुर्खियों में है। गया एसएसपी आशीष भारती की कड़ी निगरानी से अपराध नियंत्रण में सफलता हासिल हो रही है। गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Bihar Police 2023 | इसी कड़ी में 10.08.2023 को
01. मगध विश्व विद्यालय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त अलोक कुमार, पे0 नागेश्वर यादव, सा0 खराटी, थाना मगध विश्व विद्यालय जिला गया को 4.440 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मगध विश्व विद्यालय थाना काण्ड संख्या 274/23, दिनांक 10.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Bihar Police 2023 | इसी कड़ी में वजीरगंज थानान्तर्गत

02. वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त सोनु साह, पे0 राजो साह, सा0 केनार, थाना वजीरगंज जिला गया को 36 लीटर विदेशी शराब एवं एक टेम्पु के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 502/23, दिनांक 10.08.2023, धारा 30(ए)/45 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त विरेन्द्र कुमार, पे0 अनुज मांझी, 02. जितेन्द्र पासवान, पे0 कृष्णा पासवान, दोनों सा0 चट्टी, थाना वजीरगंज जिला गया को 25 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 504/23, दिनांक 10.08.2023, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 30(ए)/45 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Bihar Police 2023 | इसी कड़ी में चंदौती थानान्तर्गत

04. चन्दौती थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त धर्मेन्द्र चौधरी, पे0 रामदेव चौधरी, सा0 मदन बिगहा, थाना चाकन्द जिला गया को 35 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चन्दौती थाना काण्ड संख्या 427/23, दिनांक 10.08.2023, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 30(ए)/45 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Bihar Police 2023 | इसी कड़ी में फतेहपुर थानान्तर्गत
05. फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 5.850 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 593/23, दिनांक 10.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. गुरारू थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 80 लीटर देशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में गुरूआ थाना काण्ड संख्या 143/23, दिनांक 10.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

07. सिविल लाईन थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 06 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में सिविल लाईन थाना काण्ड संख्या 508/23, दिनांक 10.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
08. मोहनपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 108 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में मोहनपुर थाना काण्ड संख्या /23, दिनांक 10.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
09. वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 216 लीटर विदेशी 950 लीटर महुआ शराब, पिकअप-01 एवं मोबाईल-01 बरामद किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 501/23, दिनांक 10.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में 11.08.2023 को
01. टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त 01. बिहारी मांझी, पे0 कुल्ली मांझी, 02. गुल्ली मांझी, पे0 स्व0 मोती मांझी, सा0 बेबरा, थाना टनकुप्पा जिला गया को 200 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 150/23, दिनांक 11.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. कोंच थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त शकुंतला देवी, पे0 विनय चौधरी, सा0 नेउरी, थाना कोंच जिला गया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोंच थाना काण्ड संख्या 380/23, दिनांक 11.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 84 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 311/23, दिनांक 11.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।