पटना। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की दृष्टि से पार्टी के संघटनात्मक दृष्टि से मुंगेर प्रमंडल की भाजपा चुनाव आयोग सेल की एक अहम वर्चुअल बैठक रविवार को आहूत की गई।
उक्त प्रमंडल में जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, मुंगेर व लखीसराय जिले शामिल हैं। बैठक में बछवाड़ा से विधायक सुरेंद्र मेहता ने संबोधित करते हुए कहा के जो भी निर्देश प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया जाएगा , उसका सम्मान किया जाएगा और अक्षरशः पालन किया जाएगा। वोटर लिस्ट में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत के चुनाव में जो भी प्रत्याशी भाजपा के विचारधारा के होंगे उनको हर संभव मदद किया जाएगा, कानूनी सहायता भी प्रदान की जाएगी। बीएलए की नियुक्ति की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया था, ताकि निष्क्रिय हो चुके बी एल ए के बारे में समीक्षा की जा सके। सेल के प्रदेश संयोजक राधिका रमण ने बैठक में मौजूद लोगों को सुझाव दिया कि चुकी पंचायत चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं होने जा रहा है, इसलिए प्रत्याशी अपने अपने स्तर से वोटर लिस्ट लेकर तैयारी करने का काम करें। स्थानीय स्तर पर एक टीम बनाकर काम करने का सुझाव भी दिया गया है। चुनाव की तैयारी की दृष्टि से जिलावार बैठक करवाने का भी निर्णय लिया गया है। विदित हो कि सेल द्वारा प्रदेश भर के जिलों में आगामी पंचायत चुनाव की दृष्टि से तैयारी की समीक्षा की जा रही है। सेल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बैठक में महेश्वर धर द्वेदी, रविन्द्र शर्मा, रामतुजब सिंह, प्रोफेसर अरविंद, कालूजी, राज कुमार सिंह, रोशन कुमार, मुरारी झा, बिपिन सिंह व दिलीप पोद्दार समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन लोकेश जी ने किया।
