गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) BJP Bihar : Gaya BJP ने कहा बिहार में भय और आतंक का माहौल को लेकर आगामी 13 जुलाई 2023
Political News: इस विरोध मार्च में गया जिला से बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्त्ता पटना पैदल मार्च के लिए जाएगें। जाहिर हो महागठबंधन सरकार दस लाख नौकरी का वादा किया था लेकिन सरकार बनते ही वह माजरा पलट गया।
Politics News: पटना में युवा बेरोजगार नियोजन को लेकर मार्च कर रहे हैं। नीतीश कुमार की सरकार दमन नीति अपना कर लाठी युवा बेरोजगार छात्रों को पिटवा रही है। जब से महागठबंधन की सरकार बनी है। बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, डकैती, चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। Bihar BJP सड़क से सदन तक कड़ा विरोध करेगी।
BJP के गया जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा विरोध मार्च में शामिल होने के लिए गया जिला से बड़ी भारी संख्या में कार्यकर्तागण पटना जाएगें। यह विरोध मार्च 2025 का आगाज है। हम कार्यकर्ता के बलबूते चाचा- भतीजे की सरकार को बिहार से उखड़ फेकेंगे।
Exclusive News: उसने कहा नियोजित शिक्षकों की सीधी नियुक्ति, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, वित रहित शिक्षकों का भुगतान एवं संस्कृत शिक्षकों के साथ अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन होगा। सरकार की दमन नीति के खिलाफ में भाजपा लगातार संघर्ष कर रही है।