गया : महाराष्ट्र, पुणे आकाशवाणी के सेवानृवित सहायक निदेशक, वरिष्ठ कवि एवं मीडिया विशेषज्ञ डा. सुनील केशव देवधर तथा आकाशवाणी, पटना के सहायक निदेशक डा. किशोर सिन्हा ने बोधगया के भ्रमण किये। भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा महामना बुद्ध के पावन ज्ञानस्थली बोधगया के बोधिवृक्ष के छांव में असीम शांति की अनुभूति होती है। जिससे मन में एकाग्रता आती है। उनके साथ लेखक- फिल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज।
Advertisement