BPSC Selected – Training of newly appointed junior election officers : नवनियुक्त कनिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण

गया में प्रशिक्षण प्रारंभ

नवनियुक्त अवर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रवेश कालीन प्रशिक्षण 

नवनियुक्त अवर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण
Advertisement

गया : बिहार लोक सेवा आयोग (64वीं-65वीं बैच) द्वारा चयनित एवं नवनियुक्त कुल 43 अवर निर्वाचन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण बिपार्ड द्वारा गया स्थित राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गया के जिला पदाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम, राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार दास, बिपार्ड की सहायक प्रशिक्षिका श्रीमती स्मिता सिन्हा एवं बिपार्ड के संपादक संतोष कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर लिया गया।

BPSC Selected - Training of newly appointed junior election officers : नवनियुक्त कनिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण, AnjNewsMedia
प्रशिक्षण का उद्घाटन करते जिलाधिकारी त्यागराजन

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप प्रशिक्षण की महत्ता को समझते हुए सजगता और पूर्ण गम्भीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। आपकी सेवा लोकतंत्र को सवंर्धित करने मे महत्ती भूमिका का निर्वहन करती है। अतएव आप पूर्णतः प्रशिक्षित होंगे तभी लोकतंत्र के स्तंभ को संरक्षित रखा जा सकता है। 

प्रवेशकालीन प्रशिक्षण की पूर्ण रूप-रेखा एवं प्रशिक्षण संबंधित सभी नियमों आदि की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण सत्र समन्वयक सह सहायक निदेशक श्रीमती स्मिता सिन्हा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रशिक्षु पदाधिकारियों को संबोधित किया। 

राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार दास ने अपने प्राॅगण में सभी अतिथियों एवं सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षु पदाधिकारी पूर्ण रूप प्रशिक्षित होकर अपने कार्य क्षेत्र में जाएं। इसके लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। 

उद्घाटन समारोह के अन्त में बिपार्ड के संपादक संतोष कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों को प्रशिक्षण की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। 

इस अवरपर सत्र के प्रशिक्षण सहायक विनोद कुमार, एडमीन कन्सलटेंट सौरभ कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!