डीएम त्यागराजन का एक्शन ! पदाधिकारी ऑन द स्पॉट
अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से वसूले गए 20 लाख 62 हजार 500 रुपये
Advertisement
छापेमारी करने में कोताही ना बरतें : डीएम
अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी से माफिया में हड़कंप
गया : गया जिले भर में अवैध खनन को रोकने के लिए डीएम त्यागराजन के दिशा- निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। डीएम त्याग ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। इसी कड़ी में आज ज़िले के विभिन्न स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध औचक छापेमारी की गई, जिसमे बड़ी संख्या में बालू एवं गिट्टी (पत्थर) लदे ट्रक एवं ट्रक्टर को जप्त किया गया है।
छापेमारी में वाहन जप्त, हुई कार्रवाई |
जप्त किये गए वाहन इस प्रकार है :-
छापेमारी के बाद बालूघाट पर पसरा सन्नाटा |
- ● टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में बालू लोड 01 ट्रैक्टर
- ● मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रक तथा 2 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है साथ ही 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
- ● डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 02 ट्रकटर।
- ● विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत गिट्टी लदे 4 ट्रक को जप्त किया गया।
- ● चाकन्द थाना क्षेत्र के बिथोशरीफ के समीप बालू लदा 01 ट्रकटर।
- ● चरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 02 ट्रक्टर को जप्त करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।
- ● बांकेबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर को जप्त करते हुए 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।
जप्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही परिवहन विभाग तथा खनन विभाग द्वारा जप्त वाहनों के विरुद्ध जुर्माना वसूलने का कार्य किया जा रहा है। खनन विभाग द्वारा कुल 20 लाख 62 हजार 5 सौ रूपया की जुर्माना वसूल किया गया है।