बिहार के नालंदा में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज
Advertisement
Advertisement
नालंदा : बिहार सूबे के कल्याण बीघा में अब खिलाड़ियों के निशानेबाजी कौशल के पोषण के लिए एक प्रयोगशाला बना है। जो अत्याधुनिक शूटिंग रेंज, प्रतिभा स्काउटिंग एवं प्रशिक्षण पर विशेष ज़ोर देता है। उम्मीद है यह उत्कृष्टता का पर्याय बनेगा। बिहार के खिलाड़ी भारत के लिए सम्मान लाएंगे हीं देश का नाम भी रोशन करेंगे। जाहिर हो सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा। प्रदेश के युवक- युवतियों को बनाया जा रहा हैं टैलेंटेड।
➖AnjNewsMedia (ANM)