मोहड़ा प्रखंड की नैना बनेगी ज़िला परिषद की अध्यक्ष, उन्होंने की दावा
Advertisement
गया ज़िला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगा गया ज़िला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव। अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं नैना कुमारी और उपाध्यक्ष पद का शीतल यादव। उनके भाग्य का फ़ैसला आज। जाहिर हो अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नैना कुमारी गया जिले के शेवतर ग्राम की निवासी हैं। जो मोहड़ा प्रखंड के अंतर्गत आता है। उनका मायका है बिहारशरीफ़। आज उनके भाग्य का सितारा चमकने वाला है। मोहड़ा प्रखंड के ज़िला परिषद क्षेत्र संख्या- 13 से नव निर्वाचित ज़िला परिषद सदस्य हैं नैना। इस सुनहरे अवसर के वजह से मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र सहित शेवतर ग्राम में उत्साह का माहौल है। प्रखंडवासियों ने उनकी जीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नैना कुमारी ने कही कि बहुमत पर मुझे भरोसा है। चट्टानी एकता रूपी बहुमत के बल पर मेरी जीत होगी, और पक्की जीत होगी, ऐसी उम्मीद। जो ऐतिहासिक होगी।
वहीं, जीत की प्रतीक्षा कर रहे प्रबुद्धजनों ने कहा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार नैना कुमारी की जीत की सुनहरे और सफल घड़ी की इंतज़ार है।
जाहिर हो इलाके में भी बिल्कुल गहमागहमी है। लोगों की निगाह उनकी जीत पर टीकी हुई है। ➖AnjNewsMedia