ज्ञानस्थली बोधिवृक्ष की छांव में मनाई जाएगी बुद्ध जयंती
अथिति होंगे रॉयल थाई कौंसल जनरल
Advertisement
मिस अचरापन यावापरपस
शांति और सुख- समृद्धि के लिए की जाएगी कामना
भगवान बुद्ध की 2566वीं त्रिविध पावन जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी
राज्यपाल फागू चौहान बुद्ध जयंती के मुख्य अतिथि |
गया : भगवान बुद्ध की 2566वीं त्रिविध पावन जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी जारी है।
आगामी 16 मई को बोधगया में मनाई जाएगी बुद्ध जयंती। जयंती के मुख्य अतिथि होंगे बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान। BTMC के सचिव एन दोरजे ने दी जानकारी।
जाहिर हो महात्मा बुद्ध के जन्म संबोधि प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण दिवस वैशाख पूर्णिमा को पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्ति स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
16 मई को बुद्ध जयंती
|
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानस्थली बोधिवृक्ष की छांव में मनाई जाएगी जयंती। जिसकी पूरी तैयारी की गई है। इस मौके पर महाबोधि मंदिर सज- धज कर तैयार है। ज़िलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने जयंती की व्यापक व्यवस्था कर रखे हैं।
वहीं, कोलकाता के मिस अचरापन यावापरपस, रॉयल थाई कौंसल जनरल होंगे कार्यक्रम के अथिति। इस मौके पर सुख- समृद्धि के लिए कामना की जाएगी। वहाँ से देश- दुनिया में शांति की पैग़ाम दी जाएगी।
➖AnjNewsMedia