दिव्यांगजनों के कल्याणनार्थ गया में लगेगा शिविर
भारत सरकार की एडिप योजना (विशेष) के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु
पूर्व में परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक-02.02.2021 से 09.02.2021 तक क्रमशः शेरघाटी, टिकारी, नीमचक बथानी अनुमण्डल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, गया में किया गया था, जिसमें कुल 1146 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु एलिम्को द्वारा चयन किया गया है। जिला प्रशासन, गया के सहयोग से एलिम्को, कानपुर द्वारा *सभी चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु दिनांक-02.07.2021 से 06.07.2021 को अनुमंडलवार किया जाएगा*, जिसका विवरण इस प्रकार है –
1. दिनांक-02.07.2021 को सदर अनुमण्डल अंतर्गत एकता भवन, गया कॉलेज, गया परिसर में पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 12:30 तक एवं अपराह्न 01:30 बजे से अपराह्न 06 बजे तक।
2. दिनांक-03.07.2021 को शेरघाटी अनुमण्डल अंतर्गत शेरघाटी प्रखंड मुख्यालय में पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 12:30 तक एवं अपराह्न 01:30 बजे से अपराह्न 06 बजे तक।
3. दिनांक-05.07.2021 को टिकारी अनुमण्डल अंतर्गत टिकारी प्रखंड मुख्यालय में पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 12:30 तक एवं अपराह्न 01:30 बजे से अपराह्न 06 बजे तक।
4. दिनांक-06.07.2021 को नीमचक बथानी अनुमण्डल अंतर्गत खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय में पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 12:30 तक एवं अपराह्न 01:30 बजे से अपराह्न 06 बजे तक।
सभी चयनित दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि नि:शुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एलिम्को द्वारा दिए गए प्राप्ति रसीद एवं आधार कार्ड के साथ शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।