गया, 8 नवंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Chhath Puja 2023 ! Gaya DM and SSP ने आगामी डाला Chhath के मौके पर गया टाउन के छठ घाटों की तैयारी का लिया जायजा। ज़िला पदाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा Chhath Puja 2023 के मौके पर आज विभिन्न छठ घाटों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को घाटों की पूरी व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जाहिर हो सरयू घाट इस वर्ष प्रतिबंधित घाट है, छठ के लिए वहां कोई नहीं जाएगा।
Chhath Puja 2023 | Gaya DM- SSP ने जायजा लेने के दौरान कहा गया छठ 2023 की पूरी तैयारी ! छठ घाटों पर होगी पूरी व्यवस्था
Advertisement
श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व Chhath पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से गया जिला के महत्वपूर्ण Chhath घाटों का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम उन्होंने केंदुई घाट का निरीक्षण किया गया। उपस्थित Chhath Puja 2023 के छठ पूजा समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी ने कहा कि केंदुई घाट पर काफी भारी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। उन्होंने Chhath पूजा समिति केंदुई को कहा कि श्रमदान करके केंदुई घाट को और अच्छे तरह साफ कराएं। उन्होंने वाहन पड़ाव के लिए उगे हुए झाड़ियों को साफ कराने का निर्देश दिया।
Chhath Puja 2023 | Gaya DM- SSP ने डाला छठ घाटों की व्यवस्था का लिया जायजा
उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दूर-दूर से आने वाले Chhath व्रती इसी घाट पर भगवान सूर्य का अर्घ्य देते हैं। उपस्थित स्थानीय ने बताया कि इस Chhath घाट पर भीड़ अधिक होने के कारण चार-पांच अलग अलग सब घाट (sub ghat) केंदुई घाट में बनाया जाता जिससे भीड़ नियंत्रित रहती है।
उन्होंने वरीय उप समाहर्त्ता, जिला नजारात को निर्देश दिया कि Chhath Puja 2023 के मौके पर केंदुई घाट काफी बड़ा घाट है। इसलिए इस Chhath घाट पर माइकिंग सिस्टम दुरुस्त रहनी चाहिए।
Chhath Puja 2023 | Gaya DM- SSP ने कहा CCTV की निगरानी में होगी छठ घाट ! पटाखे की विस्फोट पर रहेगी पाबंदी
साथ ही जगह-जगह पर चेंजिंग रूम बनवाना सुनिश्चित करें। जगह जगह सीसीटीवी लगवाएं। Chhath Puja 2023 के मौके पर केंदुइ घाट आने के सभी रास्तो को स्मूथ/ चलंत/ समतल बनवाये। इसके साथ कि रौशनी की पूरी व्यवस्था रखें।
Pls Watch ! Chhath Special Report- GAYA: डीएम-एसएसपी ने किया छठ घाट का निरीक्षण – DM- SSP Inspected Chhath Ghat
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जेसीबी मशीन से केंदुई घाट जाने के रास्ते को स्लोपिंग बनवाएं एवं चौड़ीकरण कराएं। डीएम ने खनन पदाधिकारी को निदेश दिया कि संवेदक से सुनिश्चित करवाएं की केंदुई नदी के बीच मे बने गड्ढे को भरवाएं।
ऐसी सूचना मिलती है कि संध्या अर्घ्य एव सुबह अर्घ्य देने आने वाले लोगो को ट्रैफिक जाम का बहुत समस्या होती है, इसे पूरी गंभीरता से ले। आमजन आसानी से घाट पहुच सके, उसके लिये वाहनों का आवागमन सुगम रखें।
ज़िला पदाधिकारी ने आमजनों से अपील किया है कि जो श्रद्धालु केंदुई घाट पर अर्घ्य देना चाहते हैं तो वह समय से 1 घंटा पहले पहुच जाए यहां काफी अधिक भीड़ होती है। बेवजह रोड पर वाहन का पड़ाव न हो, इसे देखे। मुख्य सड़क को oneway रखें। खिरियावा घाट से बाईपास तक मोटरसाइकिल पुलिस टीम द्वारा भीड़ को रेगुलेट एवं ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा।
- घाट आने के रास्ते में जहां भी दलदल या जल जमाव है। वहां पर बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करें रास्तों पर एवं घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। पोलटेकनिक घाट निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने रास्ता को समतल बनवाने का निर्देश दिए।
- उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे आकार का जेसीबी मशीन लगाकर पूरे जंगल झाड़ को साफ करवा पर्याप्त संख्या में ट्यूबलाइट एवं बल्ब के माध्यम से रोशनी का पुख्ता इंतजाम करें घाट का प्रॉपर साफ सफाई करवाएं।
Chhath Puja 2023 के मौके पर सीताकुंड घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गयाजी डैम के निर्माण होने से फल्गु नदी में काफी पानी एकत्रित है इसे देखते हुए उन्होंने कहा कि स्टील ब्रिज से सीताकुंड जाने वाले पैदल पाथवे होते हुए पंचदेव घाट तक पूरी मजबूती से बैरिकेडिंग करवाएं ताकि एक सीमित पानी के बाद कोई गहरा पानी की ओर नदी में न जा सकें।
- Chhath Puja 2023 के मौके पर उन्होंने कहा कि वेरीकटिंग के ऊपर लाल रंग का झंडा का भी लगावें ताकि लोगों को महसूस हो सकेगी बैरीकटिंग के बाद गहरा पानी है। उन्होंने निर्देश दिया कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाएं सभी घाटों पर रखें।
- उन्होंने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी छठ घाट हैं। सभी छठ घाटों में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रखें। इसी प्रकार Chhath Puja 2023 के देवघाट के तरफ भी सभी तैयारियां रखें। एसडीआरएफ एव गोताखोर की टीम नाव सहित लगातार मूवमेंट में रहे, इसे सुनिश्चित करवाएं।
- सूर्यकुंड तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने गया नगर निगम को मजबूती से बेरीकेटिंग करने एवं तालाब के चारों ओर जमी काई को हटवाने का निर्देश दिया साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को भी कहा।
- उन्होंने कहा कि सूर्यकुंड के चारों तरफ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएं। चेंजिंग रूम अस्थाई, पी ए सिस्टम, सीसीटीवी अधिष्ठापन कंट्रोल रूम का निर्माण कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Chhath Puja 2023 के अवसर पर उन्होंने आश्वस्त कराया कि किसी भी हाल में कोई भी छठ व्रती वेरीकेटिंग के बाहर पूजा ना करें, यह ध्यान दें। सूर्यकुंड घाट के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में सूर्य कुंड में लगभग 27 फीट गहरा पानी है। जिला पदाधिकारी ने सूर्यकुंड पानी एवं सूर्यकुंड से निकलने वाले विभिन्न रास्तों के बारे में विस्तार से जानकारी लिया।
Chhath Puja 2023 के मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि एंट्री एवं एग्जिट रास्ता सेपरेट रखें। उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा को निर्देश दिया कि नाव सहित एसडीआरएफ की टीम सूर्यकुंड में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित रखें। Chhath Puja 2023 के सूर्यकुंड घाट में आने वाले सभी रास्तों को चलंत बनाएं यदि कहीं भी रास्ता खराब है तो उसे तुरंत स्मूथ बनाएं। Chhath Puja 2023 पर सभी रास्तों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें।
इसके साथ ही Chhath Puja 2023 पर ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें अभी से ही रूट लाइन तैयार कर लें। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि संध्या अर्ध्य के समय सबसे ज्यादा भीड़ सूर्य कुंड में ही होता है।
- इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी व्यापक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिजली के जर्जर तार या लटकी हुई तारों को तुरंत ठीक करावें।
- जिला पदाधिकारी ने आमजनों से अपील किया है कि Chhath Puja 2023 के मौके पर सूर्यकुंड में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए संध्या अर्घ्य देने वाले छठ व्रती दोपहर 2:00 ही आकर अपना स्थान ग्रहण कर लें। एकाएक शाम में न आवें।
- सूर्यकुंड में क्षमता से अधिक वीर होने पर उसे देवघाट में डाइवर्ट किया जाएगा। सूर्यकुंड उतरने वाले सीढ़ियों के समीप एक जर्जर कमरा को छठ पर्व के पहले तोड़वाने का निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी हताहत नहीं हो सके।
इसके उपरांत Chhath Puja 2023 पर पिता महेश्वर छठ घाट का निरीक्षण किया। Chhath Puja 2023 के मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि छठ व्रतियों के जन-सैलाब को पिता महेश्वर घाट आने में कोई समस्या ना हो। इसे देखते हुए डिवाइडर लगाते हुए आने एवं जाने वाले छठ व्रतियों का रास्ता को सेपरेट रखें।
Chhath Puja 2023 के केंदुई घाट तथा पिता महेश्वर घाट में बड़ी भीड़ होने की संभावना है। इसे लेकर पी एस सिस्टम, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी तथा वॉच टावर को पूरी अच्छी तरह से पालन करावें।
Chhath Puja 2023 के छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक को Chhath Puja 2023 के मौके पर निर्देश दिया कि सभी छठ घाट पर पटाखा फोड़ना पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी आयोजक समिति एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एव पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करवाएं।
निरीक्षण के क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, एसडीओ सदर, टाउन डीएसपी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला आपदा पदाधिकारी, ज़िला खनन पदाधिकारी, जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली/ पीएचईडी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, उप नगर आयुक्त गया नगर निगम सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ- साथ आयोजक समिति के सदस्य मौजूद थे।