ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणशील चिंटूभईया
Advertisement
Advertisement
गया जिले के उपेक्षित वजीरगंज को चकाचक बनाने की मुहिम को तेज कर दी है युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणशील हैं हीं, संघर्षशील भी। ड्रीम प्रोजेक्ट के जरीय वे वजीरगंज को नया आयाम देंगे, जिसके लिए कटिबद्ध हैं। इन दिनों जदयू के क्षेत्रीय नेता बजरंगी सिंह भी उन्हें समर्थन दे रहे हैं और युवानेता चिंटूभईया के ड्रीम प्रोजेक्ट में साथ दिख रहे हैं। MLA उनका सपना है, जिसकी भरपाई में भीड़े हैं, और जनता खुल कर आशीर्वाद दे रही है। जनता जनार्द्धन बोली ई बेर भूल हो गेलय, बाबू ! पर अबकी ….! ➖AnjNewsMedia