CM की appointment को challenge देने वाली petition पर पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing
Advertisement
Issue जनादेश Break का
![]() |
| CM नीतीश कुमार द्वारा जनादेश Break का मामला पहुंचा high court |
पटना : पटना हाइ कोर्ट के समक्ष बिहार के मुख्यमंत्री को पुनः मुख्य मंत्री नियुक्त किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर पिछले दिनों सुनवाई हुई।
जाहिर हो जनहित याचिका श्रीमती धर्मशीला देवी द्वारा दायर की गई है। चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस सत्यव्रत वर्मा की खंडपीठ के समक्ष उक्त याचिका पर सुनवाई हुई।
खण्डपीठ ने उक्त मामले में आगे की सुनवाई के लिए आगामी 7 सितंबर की तिथि मुकर्रर करते हुए उक्त मामले पर अधिवक्ता को सहयोग करने का आग्रह किया है।
![]() |
| बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ अनवरत प्रस्तुति |
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट द्वारा जानकारी मांगी जा रही थी कि क्या मुख्यमंत्री की पुनः नियुक्ति के पूर्व के गठबंधन में बाधा डालने जैसे मामले के संबंध में कोई निर्णय है।
![]() |
| अंजन्यूजमीडिया की अनवरत प्रस्तुति |
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि इस याचिका को दायर करने की वजह उस दिन हुई, जब मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की इच्छा से 9 अगस्त, 2022 को करीब अपराह्न 4 बजे त्यागपत्र दे दिया गया था और करीब अपराह्न 5 बज के पंद्रह मिनट पर एनडीए द्वारा वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पराजित हुए राजनीति दलों के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश किया गया था।
याचिका में यह भी कहा गया है कि लोगों का जनादेश एनडीए को पांच वर्षों के लिए था। इस मसले पर आगे की सुनवाई अब आगामी 7 सितंबर को होगी।
– AnjNewsMedia Presentation
![CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhsnZ1ykGtu1yH4P-QA59gUisJcJMsxAyEMfsKECiYn5gEVg-NIC_uPi-CwuSqwZEjlLuwBZDCZw7MckdTEV-rUsS4vxd2dRnOlkh-XZKUM-YBbHA_6IGpKEif70AUNWMUymJJP0tvlvjvD2tcznbnqE4e7E-Y-DdYACkCz_HWWZMWYzNjpy-v9-IXk/w400-h300/WhatsApp%20Image%202022-09-02%20at%2012.35.26%20PM.jpeg)
![CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggN08VfBEZSE_xdQc5Zl8ipwjrZz8_qD0BEd6zCJbHV7NqDWC8LzhM1jKKL5NT6eOaQkylRsEI8bC3R6GmdthhILkGNscB7EyyiGUGwKkPeBMmpCmTi1qYsjPXWouqsuokjNvGG47kOU7yIAProDMNcROywIxfxrq7X0UrcU1rY8rBrYQS_V0B4fZ6/w400-h225/WhatsApp%20Image%202022-08-31%20at%204.51.35%20PM.jpeg)
![CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgvE1I_Ma7VGqBlMQhN2tZeHtA0h4ShxypAp80zI2LAsvgOgXxsPtX7QguWMfEYXTA1uhfIirQbI_7hhHypvTXRMusiOY2EOxMFoFrt-ELHKkLHI6YloFGemN6ExIewvF5ubM_1NGSmr_-6U18Zpm5zadT9Z1NDJLnS1xE3k4qEW5YAvbEBS0Fe1htS/w400-h320/WhatsApp%20Image%202022-08-30%20at%2011.23.19%20AM.jpeg)