CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia

CM की appointment को challenge देने वाली petition पर पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing
Advertisement

Issue जनादेश Break का 

CM की नियुक्ति को Patna High Court में दी चुनौती ! 7 सितंबर को फिर होगी सुनवाई

CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia
CM नीतीश कुमार द्वारा जनादेश Break का मामला
पहुंचा high court 

पटना : पटना हाइ कोर्ट के समक्ष बिहार के मुख्यमंत्री को पुनः मुख्य मंत्री नियुक्त किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर पिछले दिनों सुनवाई हुई।

जाहिर हो जनहित याचिका श्रीमती धर्मशीला देवी द्वारा दायर की गई है। चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस सत्यव्रत वर्मा की खंडपीठ के समक्ष उक्त याचिका पर सुनवाई हुई।

खण्डपीठ ने उक्त मामले में आगे की सुनवाई के लिए आगामी 7 सितंबर की तिथि मुकर्रर करते हुए उक्त मामले पर अधिवक्ता को सहयोग करने का आग्रह किया है।

CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia
बने रहिए ! अंजन्यूजमीडिया के साथ
अनवरत प्रस्तुति

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट  द्वारा जानकारी मांगी जा रही थी कि क्या मुख्यमंत्री की पुनः नियुक्ति के पूर्व के गठबंधन में बाधा डालने जैसे मामले के संबंध में कोई निर्णय है।

CM बड़ी खबर | (CM नीतीश द्वारा जनादेश Break मामला पहुंचा High Court)-[CM की appointment को challenge देने वाली petition]-{पटना High Court में 7 सितंबर को होगी hearing}- AnjNewsMedia
अंजन्यूजमीडिया की अनवरत प्रस्तुति

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि इस याचिका को दायर करने की वजह उस दिन हुई, जब मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं की इच्छा से 9 अगस्त, 2022 को करीब अपराह्न 4 बजे त्यागपत्र दे दिया गया था और करीब अपराह्न 5 बज के पंद्रह मिनट पर एनडीए द्वारा वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पराजित हुए राजनीति दलों के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश किया गया था।

याचिका में यह भी कहा गया है कि लोगों का जनादेश एनडीए को पांच वर्षों के लिए था।  इस मसले पर आगे की सुनवाई अब आगामी 7 सितंबर को होगी।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!