CM Big Breaking : रोपवे निर्माण से बेहतर होता गया में उद्योग लगाना : पब्लिक

रोपवे ! युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के खिलाफ : यूथ 
Advertisement


गया : रोपवे निर्माण पर आमजनों ने कहा गया जिले में रोपवे निर्माण की स्वीकृति से बेहतर होती बेरोज़गारोें के रोजगार के लिए उद्योग लगाने की स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देते। बेरोज़गारी असली मुद्दा है, रोपवे नहीं। रोजगार नहीं होने के कारण लोग अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाते हैं। जो जनहितकारी गहन विचारणीय मसला है। जब रोजगार हीं नहीं रहेगा तो रोपवे किस काम का। इस घोर बेरोज़गारी के दौर में रोपवे का निर्माण जायज़ नहीं। यही वजह है की बिहार प्रदेश उन्नति के वजाय रसातल में जा रहा है। जो युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के खिलाफ है।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!