Commissioner and DM Special Report: कमिश्नर और डीएम की विशेष रिपोर्ट

कमिश्नर और डीएम की खास खबर 

गया: आयुक्त मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में विभिन्न कार्यों हेतु आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Advertisement

Commissioner and DM Special Report: कमिश्नर और डीएम की विशेष रिपोर्ट, AnjNewsMedia
Commissioner Mayank Varavade in Meeting 

बैठक में ममता कार्यकर्ताओं के चयन प्रक्रिया पर अग्रेत्तर कार्रवाई/चयन सूची का अनुमोदन रोगी कल्याण समिति द्वारा किया गया। मरीजों के लिए अस्पताल में नहीं उपलब्ध रहने वाले आवश्यक जांच बाह्य स्रोत से करवाए जाने में रोगी कल्याण समिति निधि से व्यय की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

बैठक में बताया गया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 6 स्वास्थ्य प्रबंधक वर्तमान में कार्यरत है, 4 अतिरिक्त स्वास्थ्य प्रबंधक का चयन करने, लेखापाल की नियुक्ति करने हेतु विज्ञापन के माध्यम से इन नियुक्तियों पर चयन करने का निर्णय लिया गया। 

निर्धन मरीजों को हड्डी रोग के इलाज में कई आवश्यक इम्प्लांट जैसे हिप ज्वाइंट, नी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर व्यय करने हेतु बी०एम०एस०आई०सी०एल० से विचार-विमर्श/पत्र लिखने का निदेश अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को रोगी कल्याण समिति द्वारा दिया गया।

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में कार्यरत यूको बैंक को अस्पताल की 500 से 600 वर्ग फुट परती भूमि जिस पर वे अपने खर्च से भवन बनाकर बैंक संचालित करेंगे, पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्य हेतु मंगलवार को बैठक रखी गई, जिसमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में डीलक्स टॉयलेट का निर्माण पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। यह डीलक्स टॉयलेट 85 लाख का प्रोजेक्ट है, जिस पर नगर निगम के नगर आयुक्त से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में वाह्य स्रोत से धुलाई कराने की अनुमति को अनुमोदित किया गया। प्रधानमंत्री जन औषधि की दुकान में सभी दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण एक अलग से जेनेरिक दवाओं की दुकान स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निदेश दिया गया कि सरकार के प्रावधान को अच्छी तरह समझ लेने के पश्चात इस पर निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में वाई-फाई की सुविधा बहाल करने पर निर्णय लिया गया। मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा पहले से ही कार्यरत है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में एम०सी०एच० भवन में जाने हेतु अलग गेट बनाने, डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने पर विचार विचार विमर्श किया गया।

बेसहारा रोगी के लिए आवश्यक दवाओं पर कैश इन हैंड की व्यवस्था हेतु अधीक्षक ए०एन०एम०सी०एच०-सह-सदस्य सचिव ए०एन०एम०सी०एच० को अधिकृत किया गया।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस०एम० की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था, कैंटीन की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा विशेष पहल की गई। उन्होंने कहा कि अगर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में जगह मिल जाए, तो जीविका द्वारा कैंटीन की व्यवस्था की जा सकती है। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा ए०एन०एम०सी०एच को जलजमाव मुक्त करने हेतु बी०एम०एस०आई०सी०एल० से बात करके प्राकलन तैयार करने का निदेश दिया गया।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में मुख्य रूप से पूजा सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संजू देवी, नामित सदस्य श्री मणिलाल बारीक, सदस्य विभागाध्यक्ष औषधि विभाग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, विभागाध्यक्ष प्रसूति विभाग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्रमंडलीय जनसंपर्क पदाधिकारी, सचिव आई०एम०ए०, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल सहित अन्य सदस्य/पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी डॉo त्यागराजन एसoएमo द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक का निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉo त्यागराजन एसoएमo द्वारा आज बोधगया  नगर क्षेत्र परिषद का भ्रमण कर महाबोधि कन्वेंशन सेंटर, निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाउस तथा भविष्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक का निरीक्षण किया गया।

Commissioner and DM Special Report: कमिश्नर और डीएम की विशेष रिपोर्ट, AnjNewsMedia
DM Tyagrajan Inspection

जिला पदाधिकारी  द्वारा 154 करोड़ की लागत से बने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का विस्तार से निरीक्षण किया गया। अभियंताओं द्वारा बताया गया कि महाबोधि कन्वेंशन सेंटर पूर्ण हो गया है। इस कन्वेंशन सेंटर में 2000 की क्षमता तथा 500 की क्षमता वाले दो ऑडिटोरियम, वीआईपी लॉन्ज, लगभग 800 लोगों की क्षमता का डाइनिंग हॉल, मल्टीपर्पस हॉल इत्यादि की सुविधा है। 13 एकड़ में बने  कन्वेंशन सेंटर बिहार के लिए विश्व स्तर का बहुउद्देश्यीय भवन है। इस कन्वेंशन सेंटर में कॉन्फ्रेंस हॉल एवं मीटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध है। कन्वेंशन सेंटर में आकर्षक पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

Commissioner and DM Special Report: कमिश्नर और डीएम की विशेष रिपोर्ट, AnjNewsMedia
DM Tyag Inspectioned

इसी प्रकार की लगभग 136 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेट गेस्ट हाउस का भी जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस  स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण 5 एकड़ में  किया जा रहा है, जिसमें 100 बेड होंगे जो  सुविधायुक्त, आकर्षण एवं विश्व स्तर का होगा। स्टेट गेस्ट हाउस तथा कन्वेंशन सेंटर के लिए ड्रेनेज  सिस्टम का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया गया।कन्वेंशन सेंटर के चारो तरफ जल निकासी की व्यवस्था से संबंधित निरीक्षण किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बोधगया द्वारा बताया गया कि ड्रेनेज सिस्टम बुडको के माध्यम से टेंडर निकाला जाएगा। इन दोनों भवनों का पानी अमवां पाइन में जाकर गिरेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा कन्वेंशन सेंटर के ऑडिटोरियम में साउंड,लाइट तथा स्क्रीन का भी अच्छी तरह निरीक्षण किया गया तथा थोड़ी देर बैठ कर अभियंताओं से जानकारी प्राप्त किया गया। इस कन्वेंशन सेंटर में 10 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है।

जिला पदाधिकारी के साथ नगर विकास आवास विभाग के अभियंतागण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं अभियंता गण उपस्थित थे।

Commissioner and DM Special Report: कमिश्नर और डीएम की विशेष रिपोर्ट, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia : तेज़ खबर ! जोरदार खबर

ओलावृष्टि से प्रभावित फसल क्षेत्रों का होगा सर्वेक्षण

गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 12.01.2022 को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसल क्षेत्रों का होगा सर्वेक्षण

दिनांक 12.01.2022 को गया जिले के विभिन्न प्रखण्डो ओलावृष्टि से फसलों के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है। राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुये किसानों की खेतों में लगी फसलों को हुई क्षति का सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। फसल क्षति का सर्वेक्षण पंचायतों में पदस्थापित कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों के द्वारा किया जायेगा। ओलावृष्टि के कारण मुख्य रूप से  दलहनी , तेलहनी फसलों के साथ ही सब्जी एवं आलू की फसलें प्रभावित हुई है जिनका सर्वेक्षण काराया जा रहा है।

जिले में नही होगी यूरिया की कमीः- गया जिले में यूरिया की कमी नही होगी परन्तु किसानों को नैनो यूरिया का प्रयोग करना होगा। नैनो यूरिया काफी कारगर यूरिया है। एक बैंग यूरिया के बदले 1 बोतल नैनो यूरिया ज्यादा लाभ पहुँचाता है। यह सस्ता भी है। जहाँ यूरिया का एक बैंग 266 रूपये में मिलता है, वही एक बोतल नैनो यूरिया की कीमत मात्र 240 रू॰ है। जिले में नैनो यूरिया का प्र्याप्त भण्डार उपलब्ध है। किन्ही भी किसान को नैनो यूरिया या कोई भी यूरिया मिलने में कठिनाई हो रही है या उन्हे उर्वरक संबंधी कोई भी अन्य शिकायत है तो वे जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग के निम्न नम्बरों में से किसी भी नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अन्दर उनकी शिकायतों का निराकरण कर दिया जायेगा।

क्र॰स॰ नाम पदनाम मोबाइल संख्या

1 जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग ————— 0631-2950329

2 श्री न्यूटन कुमार सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि कार्यालय, गया 9304758430

3 श्री ललन कुमार सुमन सहायक निदेशक (रसायन), जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, गया 9709046977

4 श्री चन्द्रभूषण शाही सहायक कृषि पदाधिकारी (वनस्पति), जिला कृषि कार्यालय, गया 8210184975

5 श्री संजय कुमार कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया 9939407481

6 श्री दयानन्द प्रसाद कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया 9934890032 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!