Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya’s Poor System will be Tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त

बोधगया की व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा

आयुक्त मयंक वरवड़े तथा पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार की अध्यक्षता में बोधगया के यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, वेंडिंग जोन समेत कई बिंदुओं पर हुई गहन समीक्षा
Advertisement

Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya's poor system will be tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त, AnjNewsMedia
बोधगया महाबोधि मंदिर का गहन निरीक्षण करते
आयुक्त मयंक, आईजी विनय, डीएम त्याग एवं एसएसपी हरप्रीत 

बोधगया में विभिन्न देशों के पर्यटक आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए टूरिज्म पुलिस को लगाया जाएगा : आईजी विनय

बोधगया में यातायात की समस्याओं को किया जायेगा दुरुस्त : डीएम त्याग

Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya's poor system will be tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त, AnjNewsMedia
बोधगया महाबोधि मंदिर का गहन निरीक्षण

गया: आयुक्त, मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े तथा पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र विनय कुमार की अध्यक्षता में बोधगया स्थित निरीक्षण भवन में बोधगया के यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वेंडिंग जोन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। Bodhgaya’s poor system will be tidy. 

Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya's poor system will be tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त, AnjNewsMedia
बोधगया की व्यवस्था पर गहन समीक्षा करते
आयुक्त, आईजी, डीएम एवं एसएसपी 

बैठक में जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा बताया गया कि बोधगया में ई-रिक्शा को प्रॉपर ढंग से रख-रखाव एवं पार्किंग हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर प्रेषित करें ताकि बोधगया में यातायात की समस्याओं को कम किया जा सके।

Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya's poor system will be tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त, AnjNewsMedia
अब बोधगया की व्यवस्था होगी दुरुस्त :
आयुक्त, आईजी, डीएम एवं एसएसपी 

बैठक में बताया गया कि एंबेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर एरिया में मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा एवं बोधगया ट्रैफिक थाना द्वारा निर्गत पासधारी वाहन को ही सिर्फ अनुमति दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी वाहनों को गहन जांच की जाती है तथा रुट डाइवर्ट किया जाता है।

Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya's poor system will be tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त, AnjNewsMedia
बोधगया में होगी अब विशेष पुलिस चौकसी !
होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :
आयुक्त, आईजी एवं डीएम

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री विनय कुमार द्वारा बताया गया कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार निगरानी रखी जा रही है। बोधगया में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ रखने के लिए अलग से अनुभवी पदाधिकारी को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोधगया में विभिन्न देशों के पर्यटक आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए टूरिज्म पुलिस को लगाया जाएगा, जिससे बोधगया में आने वाले विभिन्न देशों के पर्यटकों को बेहतरीन सहयोग मिलेगा। वैसे सभी संबंधित पुलिस कर्मियों को विजिटर्स बिहेवियर ट्रेनिंग गुणवत्तापूर्ण दिया जाएगा ताकि वो पुलिस कर्मी पर्यटकों की मदद एवं गाइड कर सके।

इसके उपरांत सभी वरीय अधिकारियों द्वारा बोधगया के बाहरी परिसर एवं महाबोधि मंदिर का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान लगेज स्कैनर के संबंध में उपस्थित कर्मियों द्वारा विस्तार से जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पुलिस बैरक को फरवरी माह के अंतिम तक पूरी तरह से पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, कमांडेंट बीएमपी, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की जनता दरबार

Commissioner-IG-DM and SSP:- Bodhgaya's poor system will be tidy: बोधगया की लचर व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त, AnjNewsMedia
जनता दरबार में आमजनों की समस्या सुनते डीएम त्याग

ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आए हुए करीब 450 व्यक्तियों के मामले यथा भूमि विवाद, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, किसान फसल क्षति, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा, सहारा कंपनी से पैसा निकासी, राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने, भूदान के जमीन को कब्जा दिलवाने, किसानों से धान खरीदने, अनुकम्पा के मामले सहित अन्य मामलों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों से धान क्रय करने के संबंध में आने वाली शिकायतों का जांच कराते हुए संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान क्रय हेतु आदेशित करें।

कोच अंचल कार्यालय में नाजिर के रूप में कार्यरत कर्मी ने बताया कि योगदान के 7 माह बीत जाने के बाद भी अब तक एलपीसी निर्गत नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, कोच को निर्देश दिया कि अतिशीघ्र संबंधित कर्मी का एलपीसी निर्गत करें।

सुनवाई के क्रम में आवदेक द्वारा शिकायत किया गया कि वीरेंद्र यादव नामक व्यक्ति द्वारा अभिलेखागार एवं राजस्व कार्यालय में बिचौलिया का कार्य करता है। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जांच कराते हुए अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी कार्यालय में बिचौलियों की हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की अन्य शिकायत आने पर सीधे तौर पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

आवदेक द्वारा बताया गया कि पूर्व में लॉटरी के माध्यम से घुंगरीटांड, बाईपास में दुकान आवंटित किया गया था, परंतु अतिक्रमण रहने के कारण दुकान खोला नहीं गया है, लेकिन मुझसे दुकान का किराया लिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि अविलंब मामले की जांच कर निवारण करना सुनिश्चित करें। 

वजीरगंज प्रखंड निवासी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में से कुछ ज़रूरतमंद व्यक्तियों का नाम हटाया गया है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज को संबंधित व्यक्तियों के कागजात की जांच करते हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

सुनवाई के क्रम में कुछ व्यक्तियों द्वारा सदर अंचल कार्यालय में म्यूटेशन में धीमी कार्य से संबंध में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर एवं अपर समाहर्ता को म्यूटेशन के कार्य को तेजी से करवाने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!