Commissioner-IG MagadhDivision: बालू माफिया कमिश्नर व आईजी के निशाने पर

मगध प्रमंडल क्षेत्र में बालू माफियाओं पर शिकंजा कसेगी प्रशासन 

प्रमंडल के पांचों जिलों में बालू की अवैध खनन को रोकने तथा बालू माफिया पर शिकंजा कसने हेतु चलेगा अभियान: 
Advertisement
आयुक्त

गया: आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक बरबड़े तथा पुलिस महा निरीक्षक मगध प्रक्षेत्र श्री अमित लोढ़ा की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मगध प्रमंडल के सभी पांचों जिलों यथा गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल एवं औरंगाबाद जिले में बालू की अवैध खनन को रोकने तथा बालू माफिया पर शिकंजा कसने हेतु अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

Commissioner-IG MagadhDivision: बालू माफिया कमिश्नर व आईजी के निशाने पर, On the target of sand mafia commissioner and IG, AnjNewsMedia
In Meeting commissioner, IG and DM’s
Magadh Division, Gaya  

बैठक में आयुक्त, मगध प्रमंडल ने प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर बालू माफिया पर अंकुश लगाने हेतु 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलावे। उन्होंने जिलों के खनन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त सहयोग दिया जाएगा। परंतु बालू की अवैध खनन एवं भंडारण पर पूरी तरह रोक लगाना सुनिश्चित करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस महा निरीक्षक मगध रेंज द्वारा सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि बड़े घाट जहां बालू की अवैध खनन एवं ढुलाई तथा भंडारण किया जा रहा है, उसे रोकने हेतु अपने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाना आवश्यक है। अवैध बालू के डंप/ भंडारण पर भी छापेमारी आवश्यक है। साथ ही अवैध बालू भंडारण या ढुलाई के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग लेकर सघन अभियान चलावे। 

    आयुक्त तथा पुलिस महा निरीक्षक ने सभी खनन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि थाना स्तर से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त कर बालू माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त करें तथा 24 घंटे के अंदर खनन पदाधिकारी बालू माफिया एवं उनके सहयोगी पर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

Commissioner-IG MagadhDivision: बालू माफिया कमिश्नर व आईजी के निशाने पर, On the target of sand mafia commissioner and IG, AnjNewsMedia
अब रुकेगा बालू की अवैध चोरी !
बालू माफियाओं में हड़कंप
 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त ने सभी जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी जिलों में एक स्पष्ट संदेश जाए कि बालू माफिया एवं बालू के अवैध खनन पर कड़ी कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी थानाध्यक्षों, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया जाय कि वह बालू के अवैध खनन की रोकथाम एवं भंडारण पर 15 दिनों के अंदर विशेष अभियान चलाकर बालू माफिया के विरुद्ध छापेमारी करते हुए सख्त कार्रवाई करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा 5 जुलाई 2021 को जारी की गई नई अधिसूचना खनन संबंधी लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी अवैध बालू लदे वाहन/ खनिज लदे वाहन को जप्त कर सकते हैं। साथ ही संबंधित खनिज के मूल्य से 25 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है। जिला खनन पदाधिकारी, सहायक उप अपर निदेशक खान या सरकार द्वारा प्राधिकृत कोई अन्य पदाधिकारी अवैध खनन हेतु ट्रैक्टर से 25 हजार, फुल बॉडी ट्रक या डंपर से 1 लाख, 10 चक्का से अधिक के वाहन से दो लाख तथा क्रेन, लोडर, ड्रिलिंग मशीन, एक्स कावेटर, पावर हैमर, कंप्रेसर मशीन की उपस्थिति में चार लाख रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूली कर सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि गया जिले में बालू के अवैध खनन पर नियमित रूप से छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन खनन पदाधिकारी को जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सहयोग दिया गया है, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जिला पदाधिकारी गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा आयुक्त एवं पुलिस महा निरीक्षक को आश्वासन दिया गया कि वह इस विशेष अभियान में बालू माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी को थाना स्तर से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलेगा।

जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा बताया गया कि जिले में 10 जुलाई से अब तक 56 प्राथमिकी दर्ज की गई है, 10 गिरफ्तारी किए गए हैं तथा 68 वाहनों को जप्त किए गए हैं। इसके साथ ही जुर्माना 44 लाख रूपए दंड के रूप में वसूले गए हैं।

जिला पदाधिकारी गया ने आयुक्त तथा पुलिस महा निरीक्षक को बताया कि सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को अवैध बालू खनन तथा भंडारण को रोकने हेतु स्पेशल मैजिस्ट्रेट बनाया जा सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी जहानाबाद तथा पुलिस अधीक्षक जहानाबाद द्वारा बताया गया कि बालू के अवैध खनन के लिए चौकीदार को भी उत्तरदाई बनाना आवश्यक होगा। चौकीदार को यह निर्देश दिया जा सकता है कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना ससमय देना सुनिश्चित करें। 

नवादा जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वारसलीगंज क्षेत्र में तीन चेक नाका बनाया गया है, जहां से अधिकतर बालू निकाले जाते हैं। उन्होंने बताया कि 190 छापेमारी की गई है। 

अरवल जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बालू डंप पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही बालू घाट से अवैध बालू खनन घाट पर पोकलेन मशीन को हटाने का सुझाव दिया गया है ताकि बालू का खनन पूरी तरह से बंद रहे।

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अवैध बालू के खनन एवं भंडारण को रोकने हेतु 109 प्राथमिकी दर्ज की गई है, 50 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है तथा 19 वाहनों को जप्त किया गया है। बालू घाटों के समीप लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब है उन्हें अतिशीघ्र बनवाए जा रहे हैं। 

बैठक में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री शंभू प्रिय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 thoughts on “Commissioner-IG MagadhDivision: बालू माफिया कमिश्नर व आईजी के निशाने पर”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!