Corona Ke Khatare Ko Rokane Mahabodhi Temple Pahuche DM

 महाबोधि मंदिर पहुँचे डीएम और बढ़ते कोविड संक्रमण के खतरे के रोकथाम के लिए दिये गाइडलाइन
Advertisement

गया : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने महाबोधि मंदिर पहुँच कर इसकी जानकारी प्राप्त किया। जिला पदाधिकारी ने सचिव बीटीएमसी को महाबोधि मंदिर में प्रत्येक दिन 4-4 घंटे के अंतराल पर सैनिटाइज कराना, सामाजिक दूरी बनाकर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराना तथा श्रद्धालुओं को प्रॉपर मास्क पहनने के बारे में सलाह देते रहने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ-साथ बीटीएमसी के सभी सफाई कर्मी, आफिस स्टाफ, सुरक्षा गार्ड्स, पुलिस कर्मी एवं अन्य सभी लोग नाक मुँह ढक कर अच्छी तरह मास्क लगाकर अपनी ड्यूटी में तैनात रहेंगे। अगर मास्क पहना जाय तो इससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम जाता है।

        सचिव बीटीएमसी ने जिला पदाधिकारी को अवगत कराया कि महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनर से सभी श्रद्धालुओं का तापमान मापा जा रहा है।

          जिला पदाधिकारी ने मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

वहीं, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार श्री प्रत्यय अमृत द्वारा आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के सभी वार्डो का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति, चिकित्सीय इलाज, दवा, खान पान, इत्यादि के संबंध में चिकित्सकों, भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से जानकारी प्राप्त किया।
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निदेश दिया गया कि मरीज की स्थिति से परिजनों को अवगत कराने हेतु मरीज़ों का *स्वास्थ्य बुलेटिन* नियमित रूप से जारी करें।
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल की साफ सफाई पर ध्यान देने का निदेश दिया गया। प्रधान सचिव द्वारा वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलिंडर तथा कोविड 19 से संबंधित मरीजों को रखने हेतु विशेष वार्ड का निरीक्षण किया। बताया गया की अभी वेंटीलेटर पर एक भी मरीज़ नही है। प्रधान सचिव द्वारा निदेश दिया गया कि डेडिकेटेड कोरोना वार्ड को एमसीएच वार्ड में स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाए। निदेश दिया गया कि अतिशीघ्र एमसीएच वार्ड में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा गया ज़िले में कोविड संक्रमण से संबंधित कार्य बेहतर तरीके से किये जा रहे हैं।
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य ने मीडिया प्रतिनिधि से कहा कि आपके माध्यम से हम आन जनों को बताना चाहते हैं कि वे भीड़ भाड़ से बचे, मास्क का प्रयोग हमेशा करे, सामाजिक दूरी बनाए रखे तथा सैनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से करें। कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि सजग एवं सावधान रहने की ज़रूरत है। संक्रमित होने, शक होने अथवा लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच अवश्य करावे। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण पर हमलोगों ने बहुत जल्द नियंत्रण पाया था, इस बार भी अगर हम सब मिलकर कोरोना से संबंधित दिशा निदेशों का अनुपालन करे तथा अपने आप को सुरक्षित रखने का उपाय करें तो बहुत जल्द हम कोरोना पर नियंत्रण कर सकते है। उन्होंने आमजनों से अपील किया कि मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन, आवश्कता होने पर कोरोना की जांच अवश्य करावे। साथ ही अपनी बारी आने पर कोविड टीकाकरण अवश्य लें, तभी हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पा सकते हैं। ज़िला प्रशासन/सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे है, उनका अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्रधान सचिव ने ज़िला पदाधिकारी, अधीक्षक एएनएमएमसीएच तथा सिविल सर्जन को निदेश दिया कि संभावित गर्मी को देखते हुए लू के उपचार एवं एईएस/जेई (मस्तिष्क ज्वर) के उपचार की पूरी सुविधा अस्पताल में उपलब्ध रखे।
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के साथ आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े, ज़िला पदाधिकारी, श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, श्री आदित्य कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, श्री सावन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, श्री राकेश कुमार, अधीक्षक एवं प्राचार्य एएनएमएमसीएच, सिविल सर्जन, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला नजारत उप समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित विभिन्न चिकित्सकगण एवं पदाधिकारी साथ थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!