CovidVaccination: तेजी से कोविड टीकाकरण

लोग जागरूक और जिला प्रशासन सतर्क

फिलवक्त गया सुरक्षित : डीएम

गया: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की गई, जिसमें मुख्य रुप से कोविड-19 टीकाकरण, सैंपल जांच, पर्याप्त स्थलों पर सेशन साइट, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज, मगध मेडिकल में अवस्थित ट्रामा सेंटर को और अधिक प्रभावी रूप से चालू करने, गया जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक मगध मेडिकल को पूर्व में दिए गए सभी पत्रों/ समस्याओं से सम्बंधित अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

CovidVaccination: तेजी से कोविड टीकाकरण, accelerating covid vaccination, AnjNewsMedia
बिल्कुल रफ़्तार में है Covid टीकाकरण: डीएम अभिषेक
बैठक में हुई गहन समीक्षा


बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार द्वारा बताया गया कि गया जिला में आज कुल 6740 सैंपल जांच किए गए हैं, जिसमें ट्रुनेट द्वारा 90, आरटीपीसीआर द्वारा 2402 तथा रैपिड एंटीजन द्वारा 4248 सैंपल शामिल है।

जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़ भाड़ वाले मार्केट क्षेत्र, हाट, बाजार, टोले इत्यादि प्रमुख स्थलों पर प्रभावी रूप से सैंपल जांच कराने का निर्देश दिए, ताकि गया जिला को कोरोना संक्रमण के भय से सुरक्षित रखा जा सके।

बैकलॉग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 सैंपल जांच के बैकलॉग को अति शीघ्र समाप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन जितनी संख्या में सैंपल जांच किए जा रहे हैं उन सभी सैंपलो को 24 घंटे के अंदर हेल्थ विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें।

CovidVaccination: तेजी से कोविड टीकाकरण, accelerating covid vaccination, AnjNewsMedia
रफ़्तार में टीकाकरण कार्य 

 

टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 06 अगस्त 2021 से जिला स्कूल गया परिसर में 7 टू 9 (सुबह 7 से रात 9 बजे तक) टीकाकरण सत्र स्थल चालू किए जा रहे हैं।

जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर को लगाए गए कोविड टीका से संबंधित प्रतिवेदन तथा वैसे सरकारी कर्मी/ कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मी जो अब तक टीका नहीं लिए हैं। उसका प्रतिवेदन संबंधित विभागों/ कार्यालयों के पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को गया जिला अंतर्गत प्रत्येक दिन लगाए जाने वाले टीकाकरण सत्र स्थल की सूची 1 दिन पूर्व ही प्रदर्शित करने का निर्देश दिया ताकि गयावासी इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

मगध मेडिकल कॉलेज की समीक्षा के दौरान अधीक्षक मगध मेडिकल में बताया कि शिशु वार्ड, इमरजेंसी वार्ड तथा एम०सी०एच वार्ड पूरी तरह फंक्शनल है। कोविड-19 से संबंधित मरीज भर्ती होने पर उसे त्वरित रूप से इलाज किया जाएगा। मगध मेडिकल में वर्तमान में ए०ई०एस०/जे० ई० तथा कोविड-19 के एक भी मरीज भर्ती नहीं है। 

बैठक में बताया गया कि इमरजेंसी वार्ड में 6 बेड का आईसीयू प्रारंभ किया गया है। तथा एमसीएच् में 100 बेड पूरी तरह तैयार है।

जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया कि पूर्व में मगध मेडिकल अस्पताल से संबंधित दिए गए पत्रों /समस्याओं से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन अति शीघ्र उपलब्ध कराते हुए संबंधित दोषी कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल को मगध मेडिकल अस्पताल में अधिस्थापित  ट्रामा सेंटर को पूरी तरह पूरी तरह फंक्शन रखने का निर्देश दिया साथ ही चिकित्सक सहित सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति का सीरियस इंजुरी/  दुर्घटना उपरांत आने वाले मरीजों को ट्रामा सेंटर में इलाज करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सहित पदाधिकारी एवं चिकित्सक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!