गया में Cricket की बहार ! युवा खिलाड़ियों में लहार
गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह ने खलाड़ियों के हौसले में जान फूँक रहे हैं। |
सूबे बिहार के गया में इन दिनों युवा खिलाड़ियों द्वारा निरंतर
Cricket खेल खूब भाता |
जाहिर हो जिले में रोज Cricket Match खिलाड़ियों द्वारा खेला जा रहा है। युवा खिलाडी खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे प्रगति पथ पर बढ़ रहे हैं। बदलते दौर में ग्रामीण इलाके के खिलाडी खूब आकर्षक Match खेल रहे हैं और तरक्की की ओर बढ़ रहे हैं। ज़िले में Cricket व्यापक पैमाने पर खेला जा रहा है। इस तरह से Cricket को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह पहल बेहद सराहनीय है।
Gaya Disrtict Cricket Association Gaya की पहल पर Cricket हो रहा है। गया ज़िले में दुनिया की दुनिया उतर आया है। जो रंग ला रही है। खिलाड़ी, पूरे उत्साह के साथ Cricket खेलते हैं। गया जिले के खिलाडी Cricket में रम गए हैं।
Cricket Match का प्रदर्शन काफी रोमांचक रहा :-
गया जिला क्रिकेट लीग मैच- 2023 |
आज गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा एक ऐतिहासिक खेल खेला गया। पहली बार गया जिला क्रिकेट लीग के चार मैच अलग- अलग ग्राउंड पर अध्यक्ष पुलष्कर सिंह द्वारा आयोजित किया गया। Match काफी आकर्षक रहा। जो देखते ही बना।
गया जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी बनाम गुरुकुल काशी क्रिकेट एकेडमी के बीच डिफील्ड मेडिकल कॉलेज में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 211 रनों का लक्ष्य गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को दिया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
रंजन यादव 112 रन 74 गेंदों पर
हर्ष राज 38 गेंदों पर 39 रन
211 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुकुल काशी क्रिकेट एकेडमी 157 रन ही बना सके 10 विकेट के नुकसान पर 24 ओवर 1 गेंद पर।
गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह ने खलाड़ियों का हौसला किया अफजाई |
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
रोहित सिंह राजपूत ने 5 विकेट प्राप्त किए रंजन यादव को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
आज का दूसरा मैच अभ्यास क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगस्टर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया रसलपुर हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभ्यास क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का लक्ष्य दिया।
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
सचिन कुमार ने 65 गेंदों पर 81 रन
विक्की विराट ने 39 गेंदों पर 43 रन
इसके जवाब में यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने मात्र 61 रन पर 10 विकेट गंवा दिए 13 ओवर 2 गेंदों पर
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
सोनू कुमार ने 5 विकेट प्राप्त किए
मनीष कुमार साहनी ने 4 विकेट प्राप्त किए
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू कुमार को दिया गया।
तीसरा मैच यंग बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम शोभ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
गया के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग वॉइस क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य 10 विकेट के नुकसान पर दिया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
नवीन कुमार 15 गेंदों पर 25 रन
श्रीकांत सिंह 18 गेंदों पर 23 रन
147 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए शोभ क्रिकेट क्लब मात्र 63 रन ही बना सके 10 विकेट के नुकसान पर
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
श्रीकांत सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किए
कृष कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रीकांत सिंह को दिया गया
आज का चौथा मैच आईटीआई केंदुई में गुरुकुल काशी अंडर 16 बनाम यंगस्टर अंडर 16 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 123 रनों का लक्ष्य 25 ओवर में दिया।
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
सिंटू कुमार 39 गेंदों पर 26 रन बनाए
123 रनों का पीछा करते हुए गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब अंडर सिक्सटीन ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया।
आसमान छूता खिलाड़ियों के बुलंद हौसले |
सर्वश्रेष्ठ स्कोरर
50 गेंदों पर 54 रन बिट्टू कुमार ने बनाएं
कीशु राज को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित थे।
अंपायरिंग की भूमिका
मोहम्मद सैफुल्लाह, पुरुषोत्तम कुमार, बबलू कुमार, नीतीश कुमार सिंह, सुभाष शर्मा, राजेश कुमार उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia Presentation